ETV Bharat / state

कृषि सहकारी साख समिति में धांधली का आरोप, समय से पहले दिया जा रहा प्रमोशन - balodabazar updated news

बलौदा बाजार के सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ भानू वर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों पर पैसे मांगने और कर्मचारियों की गलत तरीके से पदोन्नति का गंभीर आरोप लगाया है.

कृषि सहकारी साख समिति
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 9:08 PM IST

बलौदा बाजार: किसानों के हित और लाभ के लिए बनाई गई कृषि सहकारी साख समिति भ्रष्टाचार का गढ़ बन गई है. इसका ताजा उदाहरण बलौदा बाजार जिले में देखने को मिला है. जहां सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ भानू वर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों पर पैसे मांगने और कर्मचारियों को गलत तरीके से पदोन्नति करने का गंभीर आरोप लगाया है.

कृषि सहकारी साख समिति में धांधली का आरोप

कृषि सहकारी साख समिति का काम किसानों को खेती के लिए कर्ज देने के साथ खाद और बीज उपलब्ध कराना और उपजे धान को खरीदना है, लेकिन यहां पैसे मांगने और पदोन्नति में धांधली का काम धड़ल्ले से हो रहा है. कसडोल विकासखण्ड समिति प्रबंधक को पद से हटा समिति में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को गलत तरीके से पदोन्नति देकर सहायक समिति प्रबंधक बनाने की बात सामने आ रही है.

समय से पहले प्रमोशन

सहकारिता विभाग के नियम के मुताबिक किसी भी कर्मचारी को लागातर एक पद पर पांच साल काम करने के बाद ही पदोन्नति दिया जा सकता है, लेकिन यहां सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रामसागर कैवर्त्त को नियमों के खिलाफ 4 साल के भीतर ही प्रमोशन दे दिया गया है.

बलौदा बाजार: किसानों के हित और लाभ के लिए बनाई गई कृषि सहकारी साख समिति भ्रष्टाचार का गढ़ बन गई है. इसका ताजा उदाहरण बलौदा बाजार जिले में देखने को मिला है. जहां सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ भानू वर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों पर पैसे मांगने और कर्मचारियों को गलत तरीके से पदोन्नति करने का गंभीर आरोप लगाया है.

कृषि सहकारी साख समिति में धांधली का आरोप

कृषि सहकारी साख समिति का काम किसानों को खेती के लिए कर्ज देने के साथ खाद और बीज उपलब्ध कराना और उपजे धान को खरीदना है, लेकिन यहां पैसे मांगने और पदोन्नति में धांधली का काम धड़ल्ले से हो रहा है. कसडोल विकासखण्ड समिति प्रबंधक को पद से हटा समिति में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को गलत तरीके से पदोन्नति देकर सहायक समिति प्रबंधक बनाने की बात सामने आ रही है.

समय से पहले प्रमोशन

सहकारिता विभाग के नियम के मुताबिक किसी भी कर्मचारी को लागातर एक पद पर पांच साल काम करने के बाद ही पदोन्नति दिया जा सकता है, लेकिन यहां सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रामसागर कैवर्त्त को नियमों के खिलाफ 4 साल के भीतर ही प्रमोशन दे दिया गया है.

Intro:बलौदाबाजार - किसानों के हित और लाभ के लिए बनाया गया कृषि सहकारी साख समिति भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है,अर्धशासकीय होने के कारण कृषि समिति में भाई भतीजावाद का खुलेआम खेल खेला जा रहा है,बलौदाबाजार जिले के पीसीद सोसायटी में सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ भानू वर्मा ने अपने ही उच्च अधिकारियों पर पैसे मांगने और नियम कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए कर्मचारियों का गलत तरीके से पद्दोन्नति करने का गंभीर आरोप लगाया है।Body:छत्तीसगढ़ में कृषि समितियों का निर्माण किसानों के हित में काम करने के उद्देश्य से पंजीकृत गया था जिसका मुख्य कार्य किसानों को खेती के लिए कर्ज देने के साथ ही साथ खाद और बीज उपलब्ध कराने के बाद धान को खरीदना है लेकिन कृषि समितियों में बिचौलिए कृषि समिति के अधिकारियों के साथ सांठ गांठ कर अपना धंधा चमका रहे हैं और किसानों का रकबा बढ़ा कर बिचौलियों का धान बेचना तो जैसे आम बात हो गयी हो इसी लिए समिति प्रबंधक का पद मलाई वाला माना जाता है,कसडोल विकासखण्ड के पीसीद सोसायटी में भी इन दिनों समिति प्रबंधक की कुर्सी की लड़ाई जोरों पर है चल रही है जहां समिति के सहायक समिति प्रबंधक भानू वर्मा को अधिकारियों के पैसे की मांग पूरी नहीं करने की सजा देते हुए समिति प्रबंधक के पद से पृथक कर समिति में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को गलत तरीके से पद्दोन्नति देकर सहायक समिति प्रबंधक बनाकर भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है,आपको बता दें कि सहकारिता विभाग किं जो सेवा नियम है उसके अनुसार किसी भी कर्मचारी की पद्दोन्नति लागातर एक पद पर पांच साल कार्य करने के बाद ही किया जा सकता है लेकिन पीसीद सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रामसागर कैवर्त्त को नियमों के विरुद्ध 4 साल के भीतर ही प्रमोशन दे दिया गया जो जांच का विषय है।


गौरतलब हो कि किसानों की समिति अर्धशाशकीय होती है और इसमें समिति के संचालक मंडल को यह अधिकार होता है कि वह समिति में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को पद्दोन्नति या फिर पद से पृथक करने की अनुशंसा कर कार्यवाही कर सकता है लेकिन इसी बात का फायदा उठाकर समिति में भ्रष्टाचार के खेल को अंजाम दिया जा रहा है, पीसीद सोसायटी में गलत तरीके से पद्दोन्नति और भ्र्ष्टाचार के जवाब में जिला सहकारी बैंक कसडोल के शाखा प्रबंधक और समिति के अध्यक्ष का कहना हैं कि उनके द्वारा गलत तरीके से पद्दोन्नति नहीं की गई है,जबकि किसानों की सोसायटी को चार भागों में बांटा गया है जिसके अनुसार ही वहां कर्मचारियों की संख्या तय की जाती है अगर बात की जाए पीसीद सोसायटी की तो ये सोसायटी ब की श्रेणी में आती है जहां सिर्फ एक ही सहायक समिति प्रबंधक रह सकता है जिसके बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर की समय से पहले प्रमोशन देकर 2 सहायक समिति प्रबंधक रखकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।

पीसीद सोसायटी में भ्रष्टाचार का आरोप इस लिए भी लग रहा है क्योंकि कृषि समिति में शिकायत थी कि हर किसान का धान तौल में एक से दो किलो अधिक लिया जा रहा है जो जांच में सही पाया गया था इसके बाद भी दोषियों पर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई इतना ही नहीं एक किसान रामनाथ है जो कि साबर गांव का रहने वाला है जिसके नाम पर एक एकड़ की जमीन है उसके नाम पर रकबा बढ़ा कर 75 क्विंटल धान खरीदा गया है जबकि नियमानुसार एक एकड़ में सिर्फ 15 क्विंटल धान ही बेचा जा सकता है उसका पैसा भी अन्य व्यक्ति रामलाल साहू जो कि छांछी गांव का रहने वाला है उसको पैसा दिया गया इस तरीके से इस समिति में भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेला जा रहा है और किसानों नुकसान पहुँचाया जा रहा हैं अब देखना होगा कि इतने साक्ष्य होने के बाद भी सहकारिता विभाग की गहरी निद्रा टूटती है और दोषियों पर कार्यवाही होती है या फिर भ्रष्टाचार के इस अध्याय को बंद कर दीमक खाने के लिए बंद कमरों में फेंक दिया जाएगा।
Conclusion:बाइट 01 - भानू वर्मा शिकायतकर्ता सहायक समिति प्रबंधक ( सफेद शर्ट में काली कुर्शी में बैठे हुए )

बाइट 02 - विपिन मिश्रा - शिकायतकर्ता किसान ( आंखों में चश्मा लागये बुजुर्ग किसान )

बाइट 03 लेख राम साहू - समिति अध्यक्ष (काले शर्ट पहने है बगल में कूलर है)


बाइट 04 - रामसागर कैवर्त्त - प्रभारी समिति प्रबंधक ( काले कलर के चेक शर्ट में )


बाइट 05 - जे आर लहरी - शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक कसडोल ( सफेद चेक फूल शर्ट में कंप्यूटर के सामने बैठे हुए )

नोट - कृपया करके सहकारिता सेवा नियमों के शॉट्स का उपयोग करें..

बाईट और विजुअल मोजो से भेजा जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.