बलौदा बाजार: किसानों के हित और लाभ के लिए बनाई गई कृषि सहकारी साख समिति भ्रष्टाचार का गढ़ बन गई है. इसका ताजा उदाहरण बलौदा बाजार जिले में देखने को मिला है. जहां सहायक समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ भानू वर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों पर पैसे मांगने और कर्मचारियों को गलत तरीके से पदोन्नति करने का गंभीर आरोप लगाया है.
कृषि सहकारी साख समिति का काम किसानों को खेती के लिए कर्ज देने के साथ खाद और बीज उपलब्ध कराना और उपजे धान को खरीदना है, लेकिन यहां पैसे मांगने और पदोन्नति में धांधली का काम धड़ल्ले से हो रहा है. कसडोल विकासखण्ड समिति प्रबंधक को पद से हटा समिति में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को गलत तरीके से पदोन्नति देकर सहायक समिति प्रबंधक बनाने की बात सामने आ रही है.
समय से पहले प्रमोशन
सहकारिता विभाग के नियम के मुताबिक किसी भी कर्मचारी को लागातर एक पद पर पांच साल काम करने के बाद ही पदोन्नति दिया जा सकता है, लेकिन यहां सोसायटी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ रामसागर कैवर्त्त को नियमों के खिलाफ 4 साल के भीतर ही प्रमोशन दे दिया गया है.