ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, फड़ प्रभारी और प्रबंधक पर कार्रवाई

कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर थे, जहां उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Action taken on those who are negligent in paddy purchase center
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:31 PM IST

बलौदा बाजार: बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है. जहां सहकारी समिति के संचालक मंडल को फड़ प्रभारी फीरेंद्र साहू को बाहर करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Action on Fad Charge and Manager in balodabazar
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर थे, जहां उनको धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद उप पंजीयक सहकारिता ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही कोसमसरा खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक नदारद पाए गए थे. इतना ही नहीं उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का इंतजाम भी नहीं किया गया था, जिससे अधिकांश धान बिना कैप कवर के पानी में भीग गया है.

Action on Fad Charge and Manager in balodabazar
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई

साथ ही कर्मचारियों पर आरोप है कि 'सूचना के बावजूद धान के रख रखाव के लिए व्यवस्था नहीं किया गया था, जिसके बाद फड़ प्रभारी फिरेन्द्र साहू और समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है'. साथ ही लापरवाही बरतने वाले दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है.

बलौदा बाजार: बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है. जहां सहकारी समिति के संचालक मंडल को फड़ प्रभारी फीरेंद्र साहू को बाहर करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Action on Fad Charge and Manager in balodabazar
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर थे, जहां उनको धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद उप पंजीयक सहकारिता ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही कोसमसरा खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक नदारद पाए गए थे. इतना ही नहीं उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का इंतजाम भी नहीं किया गया था, जिससे अधिकांश धान बिना कैप कवर के पानी में भीग गया है.

Action on Fad Charge and Manager in balodabazar
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई

साथ ही कर्मचारियों पर आरोप है कि 'सूचना के बावजूद धान के रख रखाव के लिए व्यवस्था नहीं किया गया था, जिसके बाद फड़ प्रभारी फिरेन्द्र साहू और समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है'. साथ ही लापरवाही बरतने वाले दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है.

Intro:बलौदाबाजार : - बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज़ गिरी है। मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है। फड़ प्रभारी फीरेन्द्र साहू को नौकरी से बाहर करने के लिए सहकारी समिति के संचालक मंडल को आदेशित किया गया है, वहीं समिति प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार साहू के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संयुक्त पंजीयक सहकारिता को अनुशंसा की गई है। लापरवाह दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है। कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के आज औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ी और उनकी अनुशंसा के आलोक में उप पंजीयक सहकारिता ने यह कार्रवाई की है।Body:अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार कोसमसरा खरीदी केंद्र से आज फड़ प्रभारी और समिति प्रबन्धक नदारद पाये गए। उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का समुचित इंतजाम नहीं किया गया था। अधिकांश धान बगैर केप कवर के पानी में भीग रहा था। समय पूर्व सूचना के बावजूद उन्होंने धान की पर्याप्त सुरक्षा नहीं करके आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। जबकि समिति को धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लिहाज़ा प्रथम दृष्टया फड़ प्रभारी फिरेन्द्र साहू और समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.