बलौदा बाजार : घोषणा पत्र में किए गए वादों में से एक और वादा कांग्रेस सरकार पूरा करने जा रही है. किसान कर्जमाफी, धान खरीदी मूल्य के आलावा सरकार अब चिटफंड कंपनी पर भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है, ताकि निवेशकों के पैसे उन्हें वापस किए जा सके.
दरअसल, जिले में चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. राजस्व विभाग की टीम ने एसयूएस के आईडीएल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कंपनी के डायरेक्टर कैलाश की संपत्ति कुर्क कर ली गई है.
संपत्ति का विवरण
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज है. साथ ही कैलाश सिंह पिता एसएस लोधी के पास बलौदा बाजार स्थित भूमि खसरा नंबर 43ध 17 रकबा 0.023 हेक्टेयर संपत्ति है, जिसकी नीलामी की जाएगी.
एक माह बाद होगी संपत्ति की नीलामी
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बताया कि निवेशकों के रुपए वापस लौटाने के लिए न्यायालय और कलेक्टर के आदेशानुसार संपत्ति कुर्की की गई है. उन्होंने बताया कि एक माह के बाद विज्ञप्ति जारी करके संपत्ति नीलामी की जाएगी. साथ ही जिन निवेशकों ने कंपनी में पैसा लगाया था उन्हें उनकी राशि वापस दी जाएगी.