बलौदा बाजार: राजा देवरी थाना में एक महिला को बंधक बनाकर 3 दिन तक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जानकारी पत्रकारों ने SDOP को दी थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए SDOP ने एएसपी को इस घटना की जानकारी दी.
जिस पर कार्रवाई करते हुए एएसपी निवेदिता पाल ने SDOP राजेश जोशी को थाने में भेजा, घटना के सही पाए जाने पर पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान लिया, जिसके बाद मामले में एक महिला आरोपी जिसके घर पर वारदात को अंजाम दिया गया था और चिंताराम पटेल के घर की तलाशी ली गई. जहां से पुलिस ने 120 पाव शराब जब्त के साथ 1300 नकद बरामद किए थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहीं मामले को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप में थाना प्रभारी जेआर गंगवार को थाने से हटा दिया गया और एसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.
पढ़ें : निर्वाचन अधिकारियों की अहम बैठक आज, निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
मामले में पीड़िता ने थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके 4 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू नहीं की थी.