बलौदाबाजार: बीते दिनों शिवरीनारायण के लोहा व्यापारी की हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड व्यापारी के ड्राइवर के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था.
दरअसल, 17 तारीख को खैरी-धमनी के जंगल में शिवरीनारायण निवासी लोहा व्यापारी भुनेश्वर केशरवानी की लाश उसके ही गाड़ी से मिली थी. व्यापारी 16 तारीख को शिवरीनारायण से रायपुर लोहा खरीदने के लिए निकला था. हत्या के बाद से ही व्यापारी का ड्राइवर सुरेश चौहान गायब था. वहीं व्यापारी के पास रखे 5 लाख दस हजार रुपए भी गायब थे.
ऐसे रची हत्या की साजिश
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह व्यापारी के घर 20 दिन पहले ही ड्राइवरी पर लगा था. उसे 20 दिन के भीतर ही मालूम चल गया था कि व्यापारी साथ में मोटी रकम लेकर रायपुर लोहा खरीदने जाने वाला है. इसे लेकर आरोपी की नीयत डोल गई. आरोपी व्यापारी के साथ रोज शिवरीनारायण से रायपुर इस्पात के लिए लोहा खरीदने जाया करता था, जिसकी दोस्ती वहां काम करने वाले गार्ड महेश बाग, पिंटू बाग और मोहन पटेल से हो गई, जिसके बाद सभी ने 15 तारीख को मुख्य आरोपी ड्राइवर सुरेश के घर में व्यापारी की हत्या की साजिश रची. 16 तारीख को व्यापारी की हत्या कर अलग-अलग फरार हो गए.
पढ़ें : कांकेर: नक्सलियों ने कबूली दादू की हत्या करने की बात, पुलिस ने किया था इनकार
2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने हत्या के 2 आरोपी ड्राइवर सुरेश चौहान और मोहन पटेल को 19 तारीख को अटल नगर, उरला रायपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपी महेश बाग और पिंटू बाग अब भी फरार हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी सुरेश मेहर से डेढ़ लाख रुपए और दूसरे आरोपी मोहन पटेल से काले रंग की बाइक बरामद की है.