बलौदाबाजार: मंगलवार को पंचायत चुनाव के दौरान कसडोल में तहसीलदार से मारपीट के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस केस में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है.
पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान तहसीलदार को फोन पर सूचना मिली थी कि बूथ क्रमांक 15 में प्रत्याशी नवीन मिश्रा की तरफ से साड़ी और टी शर्ट बांटा जा रहा है. जिस पर तहसीलदार ने 50 साड़ियों और 100 टी शर्ट को जब्त किया.
इस कार्रवाई से बौखलाए जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा और उनके 2 अन्य साथियों ने तहसीलदार के साथ मारपीट कर दी. जिससे कसडोल तहसीलदार के सीने में हल्की चोट आई और उनका कॉलर फट गया, जिसके बाद तहसीलदार ने बुधवार को कसडोल थाने में जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा और उनके 2 अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसपर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कसडोल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- कसडोल तहसीलदार से हाथापाई, जिला पंचायत प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर आरोप
चुनाव रद्द कराने की मांग
आपको बता दें कि 'मंगलवार को मतगणना के बाद नवीन मिश्रा को उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार जायसवाल से 62 मतों से विजयी घोषित किया गया था, उसके बाद से ही सभी जिला पंचायत प्रत्याशी एकजुट होकर चुनाव को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं.