ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: हाईवा और ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत

सरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार गांव का एक व्यापारी राशन सामग्री लेकर ट्रक बिलासपुर से लोड कर वापस घर लौट रहा था. जहां हाईवा और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई.

A minor died in a collision between a highway and a truck
हाईवा और ट्रक में भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:59 PM IST

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ इलाके में बीती रात लगभग 2 बजे रोड किनारे खड़े हाईवा और एक ट्रक की भिड़त हो गई. भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक नाबलिग लड़के की मौत हो गई, जबकि ट्रक का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़े हाईवा के आस-पास अपर-डिपर का जवाब नहीं मिलने के कारण हाईवा और ट्रक की भिड़ंत हो गई.

हाईवा और ट्रक में भिड़ंत

दरअसल, सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार गांव का एक व्यापारी राशन सामग्री लेकर ट्रक बिलासपुर से लोडकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही ट्रक झुमरपाली के मुख्यमार्ग में स्थित लकड़ी टाल के पास पहुंचा. उस वक्त सरसीवां की तरफ से आ रहे हाइवा की हेड लाइट की रोशनी, ड्राइवर के आंखों पर पड़ी, जिससे ड्राइवर ने अपनी अपर-डिपर प्रयोग किया, लेकिन सामने से आ रहे हाईवा ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां ट्रक में फंसे युवक को पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकाला, जिसको बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. मृतक मुड़पार गांव का रहना वाला है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ इलाके में बीती रात लगभग 2 बजे रोड किनारे खड़े हाईवा और एक ट्रक की भिड़त हो गई. भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक नाबलिग लड़के की मौत हो गई, जबकि ट्रक का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़े हाईवा के आस-पास अपर-डिपर का जवाब नहीं मिलने के कारण हाईवा और ट्रक की भिड़ंत हो गई.

हाईवा और ट्रक में भिड़ंत

दरअसल, सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार गांव का एक व्यापारी राशन सामग्री लेकर ट्रक बिलासपुर से लोडकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही ट्रक झुमरपाली के मुख्यमार्ग में स्थित लकड़ी टाल के पास पहुंचा. उस वक्त सरसीवां की तरफ से आ रहे हाइवा की हेड लाइट की रोशनी, ड्राइवर के आंखों पर पड़ी, जिससे ड्राइवर ने अपनी अपर-डिपर प्रयोग किया, लेकिन सामने से आ रहे हाईवा ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां ट्रक में फंसे युवक को पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकाला, जिसको बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. मृतक मुड़पार गांव का रहना वाला है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Intro:


बिलाईगढ़ एंकर जहां शासन प्रशासन और पुलिस प्रशासन सड़कों पर होने वाले रोड हादसों को लेकर गंम्भीर हो ,यातायात नियमों का पालन करने रैली निकाल लोगों को जागरूक कर रहें है तो वहीं दूसरी ओर उन नियमों का पालन नहीं होने का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।

दरसल हम बात कर रहे है बिलाईगढ़ ब्लॉक की जहाँ बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास आपर डिपर का जवाब नहीं मिलने के कारण,रोड किनारे खड़ी हाईवा से छः चक्का लीलैंड माजदा ट्रॅक की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि ड्राईवर बाल-बाल बच गया।

Body:वही सरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार के एक व्यापारी का राशन सामग्री लेकर लीलैंड छः चक्का माजदा ट्रक बिलासपुर माल धक्का व्यापार विहार से लोड कर वापस घर लौट रहा था ,, जैसे ही माजदा ट्रक झुमरपाली के मुख्यमार्ग में स्थित लकड़ी टाल के पास पहुँचा , सरसींवा की तरफ से आ रही ट्रक की हेड लाइट की रोशनी ,चालक के आंखों पर पड़ा चालक ने अपनी आपर -डिपर प्रयोग किया परंतु सामने से आ रही ट्रक से उनको कोई जवाब नहीं मिला और वही साईड में पहले से खराब हो खड़ी हाईवा में भिड़ंत हो गई,, भिड़ंत इतना खतरनाक था कि लीलैंड माजदा ट्रक के कन्डेक्टर साईड बुरी तरह चिपटकर हाईवा के पीछे फँस गया ,, वहीं घटना की जानकारी किसी माध्यम से भटगांव पुलिस को मिली ,भटगांव पुलिस घटनास्थल पहुँच दूसरी गाड़ी की सहयोग से लीलैंड माजदा ट्रक के पीछे हिस्से में टोचन कर बाहर निकाला ।
आपको बतादें कन्डेक्टर साईड में बैठे युवक भी अंदर में ही बुरी तरह फँसा रहा जिसे ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे बाहर निकाल बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तब तक काफी देर हो गया था और युवक की मौत हो गई थी।
गौरतलब मृतक नाबालिग और मुड़पार के ही रहने वाले बताएं जा रहें है जो पहली बार माजदा ट्रक में काम करने गया था। हालाँकि लीलैंड माजदा ट्रक कोसीर भाठागांव के बताए जा रहें है। अब भटगांव पुलिस आगे कार्यवाही में जुट गई है।



Conclusion:बाईट -1 गंगाराम निषाद(माजदा ट्रक ड्राइवर)

बाईट -2 घनश्याम देशमुख (थाना प्रभारी भटगांव)
Last Updated : Jan 17, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.