बलौदा बाजार: आज पंचयात चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुए है. सुबह से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. वहीं कलेक्टर-एसपी ने लटुवा मतदान केन्द्र में मतदाताओं से मिलकर जायजा लिया है.
बता दें कि लोकतंत्र के पर्व में युवा, बुजुर्ग, महिलाओं एवं दिव्यांग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. 1 हजार 130 मतदान केन्द्रों में 5 लाख 93 हजार मतदाता आज अपने मतों के अधिकार का प्रयोग किए.
वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 4 हजार 231 पदों के लिए 11 हजार 890 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान की खत्म के बाद केन्द्रों पर मतगणना होगी.