बलौदाबाजार: जिले में 95 वर्ष के बुजुर्ग दंपति ने वार्ड नंबर 13 के मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
बता दें कि बुजुर्ग दंपति रामदास साहू 95 वर्ष और पार्वती साहू 87 वर्ष की है. बुजुर्ग महिला और उसके पति, नाती के साथ व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. साथ ही दंपति ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान जरुरी है.