ETV Bharat / state

भाटापारा: 65वीं राष्ट्रीय शालेय खेल में 250 खिलाड़ियों ने लिया भाग - 65th National School Games organized in bhatapara

65वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आधारशिला स्कूल में होगा. इस प्रतियोगिता कार्फबाल में 9 राज्यों से लगभग 250 खिलाड़ी और लगभग 70 अधिकारी शामिल होंगे.

players
खिलाड़ी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 5:41 PM IST

भाटापारा: जिले में 65वें राष्ट्रीय शालेय खेल का आयोजन किया जाएगा. इसमें कार्फबाल प्रतियोगिता में 9 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी. इसमें 250 खिलाड़ी भाग लेंगे.

भाटापारा: 65वीं राष्ट्रीय शालेय खेल में 250 खिलाड़ियों ने लिया भाग

65वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता स्थानीय आधारशिला स्कूल में होगा. प्रतियोगिता कार्फबाल में 9 राज्यों से लगभग 250 खिलाड़ी और लगभग 70 अधिकारी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के लगभग 30 सहयोगी कर्मचारियों का दल मौजूद रहेगा. प्रतियोगिता में 17 साल से 19 साल की खिलाड़ी की संयुक्त टीम शामिल होगी. कार्यक्रम के शुरू में भाटापारा के प्रमुख चौराहों से होते हुए रैली निकाल मार्च पास्ट किया गया.

चौक-चैराहों पर नगरवासियों ने रैली में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया. गेम्स की खासियत ये है कि एक टीम में 4 बालक खिलाड़ियों के साथ 4 बालिका खिलाड़ी भी शामिल रहेंगी. शुरुआती मैच में विद्या भारती और दिल्ली ने अपनी जीत दर्ज कराई है.

भाटापारा: जिले में 65वें राष्ट्रीय शालेय खेल का आयोजन किया जाएगा. इसमें कार्फबाल प्रतियोगिता में 9 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी. इसमें 250 खिलाड़ी भाग लेंगे.

भाटापारा: 65वीं राष्ट्रीय शालेय खेल में 250 खिलाड़ियों ने लिया भाग

65वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता स्थानीय आधारशिला स्कूल में होगा. प्रतियोगिता कार्फबाल में 9 राज्यों से लगभग 250 खिलाड़ी और लगभग 70 अधिकारी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के लगभग 30 सहयोगी कर्मचारियों का दल मौजूद रहेगा. प्रतियोगिता में 17 साल से 19 साल की खिलाड़ी की संयुक्त टीम शामिल होगी. कार्यक्रम के शुरू में भाटापारा के प्रमुख चौराहों से होते हुए रैली निकाल मार्च पास्ट किया गया.

चौक-चैराहों पर नगरवासियों ने रैली में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया. गेम्स की खासियत ये है कि एक टीम में 4 बालक खिलाड़ियों के साथ 4 बालिका खिलाड़ी भी शामिल रहेंगी. शुरुआती मैच में विद्या भारती और दिल्ली ने अपनी जीत दर्ज कराई है.

Intro:भाटापारा मे 65वी राष्ट्रीय शालेय खेल का आयोजन , कार्फबाल प्रतियोगिता मे 9 राज्यो के टीम लेगी हिस्सा , 250 खिलाड़ी लेगे भाग , लड़की और लड़के एक टिम मे संयुक्त टिम बन खेलेगे गेम , 4 दिनी आयोजनBody:65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आधारशिला स्कूल मे संपन्न होगा, इस राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कार्फबाल मे 9 राज्यो से लगभग 250 खिलाड़ी एवं लगभग 70 अधिकारी शामिल होंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के लगभग 30 सहयोगी कर्मचारियो का दल उपस्थित रहेगा । प्रतियोगिता मे 19 वर्ष एवं 17 वर्ष की बालक बालिका की संयुक्त टीम शामिल होगी । कार्यक्रम के शुभांरभ मे भाटापारा के प्रमुख चैराहो से हेाते हुए रैली निकाल मार्च पास्ट किया गया । वही चैक चैराहो पर नगर वासियो ने रैली मे शामिल खिलाड़ीयो का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया । कार्यक्रम 4 दिनो तक चलेगी । गेम्स मे खासियत ये है कि एक टिम मे 4 लड़के खिलाड़ीयो के साथ 4 लड़की खिलाड़ी भी रहेगी वही प्रारंभ मैच विद्याभारती एवं दिल्ली ने अपनी जीत दर्ज कराई । वही खिलाड़ीयो भोजन एंव रहने की व्यवस्था आधारशिला स्कुल स्टाफ एवं संचालको द्वारा की गई ।

बाइट - श्रीहरि बोरकर , राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रमुख अभाविप
बाइट - मुख्तेश सिंह बदेशा , सहसचिव स्कुल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडियाConclusion:n
Last Updated : Jan 23, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.