भाटापारा: जिले में 65वें राष्ट्रीय शालेय खेल का आयोजन किया जाएगा. इसमें कार्फबाल प्रतियोगिता में 9 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी. इसमें 250 खिलाड़ी भाग लेंगे.
65वें राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता स्थानीय आधारशिला स्कूल में होगा. प्रतियोगिता कार्फबाल में 9 राज्यों से लगभग 250 खिलाड़ी और लगभग 70 अधिकारी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के लगभग 30 सहयोगी कर्मचारियों का दल मौजूद रहेगा. प्रतियोगिता में 17 साल से 19 साल की खिलाड़ी की संयुक्त टीम शामिल होगी. कार्यक्रम के शुरू में भाटापारा के प्रमुख चौराहों से होते हुए रैली निकाल मार्च पास्ट किया गया.
चौक-चैराहों पर नगरवासियों ने रैली में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया. गेम्स की खासियत ये है कि एक टीम में 4 बालक खिलाड़ियों के साथ 4 बालिका खिलाड़ी भी शामिल रहेंगी. शुरुआती मैच में विद्या भारती और दिल्ली ने अपनी जीत दर्ज कराई है.