बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा में शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हई है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है. राजधानी स्थित एम्स ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए स्थानीय जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया है.
दरअसल कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सहित देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अब जो प्रदेश में नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए मरीज हैं. जिले में शुक्रवार को पाए गए 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में 3 पलारी, 2 बिलाईगढ़ और 1 बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं. जिसमें पलारी विकासखण्ड के मोहतरा, रामपुर और कोनारी गांव में, वहीं बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 2 प्रकरण दुरूग और धाराशिव गांव से हैं. इसका अलावा एक मरीज बलौदाबाजार से हैं.
19 मई को लिया था सैंपल
इन सभी का सैंपल 19 मई को लिया गया था. छह मरीजों में से 2 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर बाहरी राज्यों से आए हुए थे, जिसके चलते सभी को गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया था. बता दें इन मरीजों को अब इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती किया जाएगा.
रायपुर लाने के लिए एंबुलेंस हुई रवाना
बताया जा रहा है कि 2 एम्बुलेंस इन मजदूरों को रायपुर ले जाने के लिए सम्बन्धित गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं. कलेक्टर ने मरीज मिलने के बाद सम्बन्धित क्वॉरंटाइन सेंटरों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इससे बाहरी लोगों का इन केन्द्रों में आना-जाना प्रतिबंधित हो गया है.