बलौदा बाजार: पनगांव के एक शासकीय हाई स्कूल में ताला तोड़कर चोरी होने की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने चोरी करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
शासकीय हाई स्कूल में बीते 8-9 अगस्त की दरमियानी रात को चोर गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने स्कूल का ताला तोड़ कर कम्प्यूटर मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, स्कैनर, मिनी प्रोजेक्टर और बायोमैट्रिक मशीन चोरी कर ली.
आरोपी गिरफ्तार, 3 नाबालिग
आरोपियों द्वारा चोरी किए गए सामान को बेचने की कोशिश किए जाने पर पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 3 आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से कम्प्यूटर पार्ट्स सहित 50 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं.
पढ़े:कृषि विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर लगाते थे लोगों को चूना, दो आरोपी गिरफ्तार
बायोमैट्रिक मशीन और मिनी प्रोजेक्टर को फेंका
आरोपियों ने बायोमैट्रिक मशीन को तोड़कर गांव के तालाब में फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. वहीं मिनी प्रोजेक्टर को पास के नाले में फेंक दिया था. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.