बलौदाबाजार : जिला प्रशासन ने 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. बुधवार को पलारी विकासखंड के कोनारी गांव से एक मरीज मिला है. वहीं गुरुवार को बलौदाबाजार विकासखंड से 4 नए मरीज मिले हैं.
बलौदाबाजार विकासखंड में पाए गए सभी मरीज अलग-अलग जगह से हैं. संक्रमित मरीजों खैन्दा गांव से 1, धाराशिव से 1, बम्हणपुरी से 2 हैं. इसमें 3 मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में और एक घर पर था. नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद खैन्दा और बम्हणपुरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें:-विशेष विमान से बेंगलुरू से रायपुर पहुंचे 180 प्रवासी मजदूर
फिलहाल सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही उनका कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मरीज की संख्या 55 है और 8 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस लौट गए हैं.
पढ़ें:-धमतरी में बन रहा कोविड-19 अस्पताल, फ्लू क्लीनिक की भी होगी सुविधा
बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 489 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है. प्रदेश के 23 जिले संक्रमण से प्रभावित हैं. अब तक 180 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.