बेमेतरा: जिले में इन दिनों लगातार मवेशी तस्कर सक्रिय हैं. मवेशियों को गाड़ियों में भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है. जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झाझाडीह में ग्रामीणों ने रविवार रात 31 मवेशियों को कत्लखाना ले जाते 5 तस्करों को पकड़ा और दाढ़ी पुलिस के हवाले किया. वहीं 4 अन्य मवेशी तस्कर मौके से फरार हो गए हैं.
बता दें कि जिले में गौठान और रोकाछेका योजना की अपार सफलता के बाद हालात यह हैं कि आवारा मवेशियों की वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं मवेशी खुले में घूम रहे हैं, जिनपर मवेशी तस्करों की नजर बनी हुई है. इसका फायदा उठाते हुए तस्कर आधी रात गांवों में दबिश देकर मवेशियों को पकड़कर नागपुर और कोलकाता ले जा रहे हैं.
लगातार हो रही है मवेशियों की तस्करी
रविवार रात ग्राम धनगांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि मेटाडोर में मवेशी भरकर लाया जा रहा है, जिस पर ग्रामीणों ने गांव में मेटाडोर को रोकने की कोशिश की. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और जैसे-तैसे ग्रामीणों को ग्राम झाझाडीह में 9 तस्करों में से 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं 4 तस्कर मौके से फरार हो गए हैं. ग्रामीणों ने 5 आरोपियों को दाढ़ी थाना की पुलिस के हवाले किया है. शुक्रवार को भी बेमेतरा में 74 मवेशियों को तस्करों से छुड़ाया गया था, जिसके बाद रविवार को 31 मवेशियों को छुड़ाया गया. इसके साथ ही 5 तस्करों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.
5 आरोपी गिरफ्तार, 4 मौके से फरार
तस्करों में आरोपी विशाल टेंबेकर जो रायपुर का रहने वाला है, चंदन सोनवानी (तिल्दा), नरेंद्र मसीह और संजय मसीह (विश्रामपुर) और संतोष नेताम जो तिल्दा का रहने वाला है. इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं प्रदीप मसीह, सुभाष मसीह, ज्ञान दास रात्रे, हेमू ग्राम झाझाडीह से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस चारों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: मवेशी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार
स्थानीय भी तस्करी में सक्रिय
दाढ़ी थाना प्रभारी एसके कोमरा ने बताया कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी 74 मवेशियों को बेमेतरा और देवकर पुलिस ने छुड़ाया था. उन्होंने बताया कि मामले में स्थानीय लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनके तस्करी करने वालों से सीधे संबंध हैं. मामले में 5 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गौ तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया है. तस्करी में उपयोग किए जाने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.