बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहन में बकरी पालन करने वाले शख्स के घर में बंधी 28 बकरियों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि बकरी पालने वाला राजकुमार यादव रोज की तरह शाम को सभी बकरियों को उनकी जगह पर बांधकर सो गया था.
रात करीब 1 से 2 बजे के बीच उनके परिजन को कुछ लोगों की आपस में कुछ बातचीत सुनाई दी, जिससे पास में ही सो रही महिला ने उठकर दरवाजा खोलना चाहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला. चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. दरवाजा नहीं खुलने की स्थिति में महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया. तब तक घर में खड़ी मोटरसाइकिल के प्लग को चोरों ने निकाल दिया और बकरियों को लेकर फरार हो गए. महिला ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर पड़ोसियों को बकरी नहीं होने की जानकारी दी.
37 हजार है बकरियों की कीमत
सुबह होते ही बकरी पालन करने वाले राजकुमार यादव ने भटगांव थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर भटगांव थाना प्रभारी देशमुख ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चोरी की गई 28 बकरियों की की कीमत लगभग 37 हजार बताई है.