ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: स्वस्थ होने के बाद कोरोना के चार मरीज रायपुर AIIMS से डिस्चार्ज

बलौदाबाजार के 4 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक जिले में कोरोना के 20 केस सामने आ चुके हैं. बचे हुए 16 मरीजों का इलाज जारी है.

corona patient of balodabazar recovered
कोरोना के 4 मरीज हुए स्वस्थ
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:44 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:15 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के 4 कोरोना मरीजों को ठीक कर लिया गया, जिन्हें रायपुर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले के बचे हुए 16 मरीजों का इलाज जारी है. बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीजों में बिलाईगढ़ विकासखंड के दो, बलौदाबाजार और सिमगा विकासखंड के एक-एक मरीज शामिल हैं.

कोरोना के 4 मरीज हुए स्वस्थ

बिलाईगढ़ के दो मरीजों में से एक पवनी और एक दुरूग गांव का रहने वाला है. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड के धरसींवा गांव से एक और सिमगा के दरचुरा गांव से एक मरीज है. ये सभी मरीज दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हुए मजदूर हैं, जो 12 से 14 मई के बीच हैदराबाद, महाराष्ट्र और कोरबा से वापस आए थे.

पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

इन सभी मजदूरों को इनके गांव के स्कूल भवन में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इस दौरान उनका मेडिकल जांच कर सैंपल लिया गया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, सभी मरीजों एम्स रायपुर में भर्ती कराकर इलाज किया गया. 9-10 दिनों तक इनका बेहतर इलाज किया गया और वह ठीक हो गए. ठीक होने वाले मरीजों में धरसींवा के रहने वाले मरीज को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. वहीं बाकी के तीन मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनकी लगातार निगरानी की जाएगी.

बलौदाबाजार: जिले के 4 कोरोना मरीजों को ठीक कर लिया गया, जिन्हें रायपुर AIIMS से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले के बचे हुए 16 मरीजों का इलाज जारी है. बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीजों में बिलाईगढ़ विकासखंड के दो, बलौदाबाजार और सिमगा विकासखंड के एक-एक मरीज शामिल हैं.

कोरोना के 4 मरीज हुए स्वस्थ

बिलाईगढ़ के दो मरीजों में से एक पवनी और एक दुरूग गांव का रहने वाला है. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड के धरसींवा गांव से एक और सिमगा के दरचुरा गांव से एक मरीज है. ये सभी मरीज दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हुए मजदूर हैं, जो 12 से 14 मई के बीच हैदराबाद, महाराष्ट्र और कोरबा से वापस आए थे.

पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

इन सभी मजदूरों को इनके गांव के स्कूल भवन में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इस दौरान उनका मेडिकल जांच कर सैंपल लिया गया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, सभी मरीजों एम्स रायपुर में भर्ती कराकर इलाज किया गया. 9-10 दिनों तक इनका बेहतर इलाज किया गया और वह ठीक हो गए. ठीक होने वाले मरीजों में धरसींवा के रहने वाले मरीज को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. वहीं बाकी के तीन मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनकी लगातार निगरानी की जाएगी.

Last Updated : May 28, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.