बलौदाबाजार: जिले के तीन तहसील बलौदाबाजार, पलारी और सिमगा अंतर्गत 47 गांवों के 389 परिवारों को 10 लाख 70 हजार रुपए का मुआवजा राशि स्वीकृत किया गया है. इसके साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित अन्य गांवों में प्रकरणों को लगातार तैयार किया जा रहा है.
गौरतलब है बीते दिनों 25 से 27 अगस्त के बीच जिले में अतिवृष्टि की स्थिति बन गई थी, जिससे बहुत से गांवों के कुछ मकान आंशिक और पूरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही बलौदाबाजार के खोरसी नाला, मल्लीन नाला, पलारी तहसील में महानदी और सिमगा तहसील में शिवनाथ नदी के साथ ही अन्य छोटे बड़े नालों के जलस्तर बढ़ने से बहुत से गांव बाढ़ के चपेट में आ गए थे.
कलेक्टर ने दिया था अधिकारियों को निर्देश
वहीं बाढ़ की वजह से बहुत से गांवों में कई ग्रामीणों का मकान पूरी तरह ढह गया था, जिसपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आरबीसी 6(4) के तहत जल्द प्रकरण बनाकर मुआवजा देने के निर्देश दिए थे. कलेक्टर के निर्देश पर सिमगा और बलौदाबाजार SDM ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए प्रकरण तैयार कर लिया है.
पढे़ं: चंद्रपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटा राशन
सिमगा प्रभारी SDM अरविंद पांडेय ने बताया कि बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा मैदानी इलाकों में जाकर ग्रामीणों के मकानों को हुए नुकसान का मुआयना किया. जिसमें तहसीलदार से लेकर पटवारी तक शामिल है. पटवारियों द्वारा मकानों का मूल्यांकन कर मुआवजा तैयार किया गया है. SDM ने आगे बताया कि सिमगा तहसील के 24 गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसमें 219 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्हें कुल 7 लाख 800 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
बलौदाबाजार SDM ने दी जानकारी
बलौदाबाजार SDM लवीना पांडेय ने बताया कि बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत 15 गांवों के 95 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिन्हें 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसी तरह पलारी तहसील के अंतर्गत 8 गांवों के 75 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिन्हें 1 लाख 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही अन्य गांवों में मैदानी अमला द्वारा प्रकरण बनाए जा रहे हैं.