ETV Bharat / state

राम वन गमन पथ पर भ्रष्टाचार: सूखने के कगार पर 3 करोड़ की लागत से लगाये गए 28 हजार पौधे - कसडोल न्यूज

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ पर कलडोल में 28 हजार पौधे लगाये गए थे. जिसपर अब भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि देखरेख के अभाव में 28 हजार पौधे सूखने की कगार पर है.

Ramavanagaman path
सुखे गए पौधे
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 6:24 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ की चर्चा हर तरफ है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने उन स्थानों को विकसित करने का फैसला लिया है, जहां कभी भगवान राम के पैर पड़े थे. बलौदाबाजार जिले का तुरतुरिया भी इस महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है. योजना के तहत गमन पथ के दोनों ओर पौधरोपण किया जा रहा है. जिसमें अब भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने लगी है.

राम वन गमन पथ पर भ्रष्टाचार

गिधौरी से मातागढ़ तुरतुरिया मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर मनरेगा के तहत 28 हजार पौधे लगाये गए थे. यह काम वन विभाग ने कराया था. पौधरोपण मनरेगा के तहत कराया गया था. इसके लिए करीब 3 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी गई थी. अब आरोप लग रहे हैं कि जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सभी 28 हजार पौधे सूखने के कगार पर है. स्थानीय इसमें पैसों की बंदरबांट का भी आरोप लगा रहे हैं.

corruption in Ramavanagaman path
राम वन गमन पथ

40 किलोमीटर के दायरे में किया गया था पौधरोपण

राम वन गमन पथ योजना के पहले चरण में सड़क के दोनों किनारों पर पौधरोपण किया गया था. गिधौरी से मातागढ़ तुरतुरिया तक 40 किलोमीटर दायरे में 28 हजार पौधे लगाये गए थे. बलौदाबाजार जिले में जुलाई में वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पौधरोपण किया गया था. पौधरोपण के चंद महीने बाद ही लगभग सारे पौधे सूख गए हैं. सड़क के दोनों ओर ट्री-गार्ड तो नजर आ रहे हैं, लेकिन पैधे कहीं-कहीं ही दिख रहे हैं.

Ramavanagaman path
सूखने के कगार पर पौधे

राम वन गमन पथ क्या है ?, कैसे संवर रहा है राम का धाम ?, जानिए यहां

योजना पर लापरही भारी

पौधों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने बांस से बने ट्री गार्ड लगाये थे. ट्री-गार्ड के पीछे भी सरकार की एक अच्ची पहल थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना काल में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बांस से ट्री गार्ड बनाने के लिए कहा था. इसके लिए भी मनरेगा के तहत काम कराये गए थे. एक ट्री गार्ड की कीमत 450 रुपये रखी गई थी. सरकार एक साथ कई स्तर पर काम करना चाह रही थी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार ने योजना को तमाम स्तर पर फेल कर दिया है.

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ की चर्चा हर तरफ है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने उन स्थानों को विकसित करने का फैसला लिया है, जहां कभी भगवान राम के पैर पड़े थे. बलौदाबाजार जिले का तुरतुरिया भी इस महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है. योजना के तहत गमन पथ के दोनों ओर पौधरोपण किया जा रहा है. जिसमें अब भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने लगी है.

राम वन गमन पथ पर भ्रष्टाचार

गिधौरी से मातागढ़ तुरतुरिया मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर मनरेगा के तहत 28 हजार पौधे लगाये गए थे. यह काम वन विभाग ने कराया था. पौधरोपण मनरेगा के तहत कराया गया था. इसके लिए करीब 3 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी गई थी. अब आरोप लग रहे हैं कि जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सभी 28 हजार पौधे सूखने के कगार पर है. स्थानीय इसमें पैसों की बंदरबांट का भी आरोप लगा रहे हैं.

corruption in Ramavanagaman path
राम वन गमन पथ

40 किलोमीटर के दायरे में किया गया था पौधरोपण

राम वन गमन पथ योजना के पहले चरण में सड़क के दोनों किनारों पर पौधरोपण किया गया था. गिधौरी से मातागढ़ तुरतुरिया तक 40 किलोमीटर दायरे में 28 हजार पौधे लगाये गए थे. बलौदाबाजार जिले में जुलाई में वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पौधरोपण किया गया था. पौधरोपण के चंद महीने बाद ही लगभग सारे पौधे सूख गए हैं. सड़क के दोनों ओर ट्री-गार्ड तो नजर आ रहे हैं, लेकिन पैधे कहीं-कहीं ही दिख रहे हैं.

Ramavanagaman path
सूखने के कगार पर पौधे

राम वन गमन पथ क्या है ?, कैसे संवर रहा है राम का धाम ?, जानिए यहां

योजना पर लापरही भारी

पौधों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग ने बांस से बने ट्री गार्ड लगाये थे. ट्री-गार्ड के पीछे भी सरकार की एक अच्ची पहल थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना काल में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बांस से ट्री गार्ड बनाने के लिए कहा था. इसके लिए भी मनरेगा के तहत काम कराये गए थे. एक ट्री गार्ड की कीमत 450 रुपये रखी गई थी. सरकार एक साथ कई स्तर पर काम करना चाह रही थी, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार ने योजना को तमाम स्तर पर फेल कर दिया है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.