बलौदाबाजार: जिले में नगरीय निकायों की तुलना में गावों में ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिले में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की मौतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. जिले में अबतक अब तक 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें में 27 कोरोना मरीजों की मौत होम आइसोलेशन में रहने के दौरान हुई है. जिसमें बिलाईगढ़ विकासखण्ड के सबसे ज्यादा मरीज हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी करने में लापरवाही बरत रहा है. होम आइसोलेशन में मौतों की संख्या बढ़ने पर अब प्रशासन की नींद टूटी है. होम आइसोलेशन में इतने अधिक लोगों की मौत से आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी में ढिलाई की बात सामने आ रही है. बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन (Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain) ने स्वास्थ्य अमला और अनुविभागीय अधिकारियों को सभी मरीजों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार
3 दिन लगातार खांसी और बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती हो जाएंः सीएमएचओ
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज अपना इलाज घर पर ही चाहते हैं. ज्यादा परेशानी के बावजूद कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों की मौत हो रही है. बलौदाबाजार सीएमएचओ (Balodabazar CMHO) ने बताया कि तीन दिन तक लगातर खांसी और बुखार है तो तुरंत नजदीकी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं.
बलौदाबाजार में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मिलेंगी ये छूट
कोई भी समस्या होने पर इन नंबरों पर करें कॉल
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज कोई भी समस्या होने पर कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. कोरोना मरीज होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम नम्बर- 88174-00390 और जिला कंट्रोल रूम नम्बर-7727-223697 पर फोन कर अपनी समस्या और जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही 104 नंबर की भी सेवा ले सकते हैं.
बलौदाबाजार में शुक्रवार को 532 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, 9 लोगों की मौत
जिले में संक्रमण दर 15 प्रतिशत पर पहुंचा
गांव-गांव में ग्राम निगरानी दल के गठन से संक्रमण के स्तर में कमी आई है. निगरानी दल गांव में सख्त तरीके से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं. जिससे संक्रमण में कमी भी देखी गई है. जिले में मार्च के अंतिम सप्ताह में संक्रमण का दर 5% था. जो बढ़कर अप्रैल के पहले सप्ताह में 16% हो गया था. फिर अचानक यह प्रतिशत जिलें में बढ़कर 42% तक पहुंच गया. अभी लगभग 15% पर यह स्थिर है.