बलौदाबाजार: लॉकडाउन के बीच रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है. काफी समय से मिल रही शिकायत के बाद बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी और नायब तहसीलदार ममता ठाकुर ने चिकनीडीह गांव के नदी से रेत का अवैध परिवहन करते 10-15 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
बिलाईगढ़ ब्लॉक के चिकनीडीह गांव में ट्रैक्टर के जरिए अवैध तरीके से रेत का परिवहन किया जा रहा था. जिसे देखते हुए बिलाईगढ़ SDM के एल सोरी के निर्देश पर भटगांव नायब तहसीलदार ममता ठाकुर और भटगांव पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्रवाई की, जिसमें चिकनीडीह और गुवाली गांव के नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए 15 ट्रैक्टर जब्त किए गए.
पढ़ें- बलौदाबाजार: बिना अनुमति श्रमिकों को राज्य से बाहर भेजने पर कंपनी के खिलाफ FIR
वहीं अधिकारी को देखते ही कई ट्रेैक्टर चालक वहां से भाग निकले.जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को थाने में लाया गया है और जांच कर सभी ट्रैक्टर मालिकों पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.