ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 14 शासकीय कर्मचारी निकले कोरोना से संक्रमित - Coronavirus virus news Balodabazar

बलौदाबाजार विकासखंड के 4 स्थानों पर विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 398 शासकीय कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 14 लोग कोरोना से संक्रमित निकले हैं.

Corona test Camp Balodabazar
बलौदाबाजार जिले में कोरोना जांच शिविर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:26 PM IST

बलौदाबाजार: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अब कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. बलौदाबाजार विकासखंड के 4 स्थानों पर मंगलवार को विशेष जांच शिविर आयोजित की गई. इस दौरान 398 शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. इसमें 14 लेग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के चक्रपाणि स्कूल सहित अर्जुनी, लाहोद और लवन स्थित अस्पतालों में शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में जांच कराने पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ एंटीजन और कुछ लोगों के आरटीपीसीआर नमूने लिए गए. एंटीजन की रिपोर्ट तत्काल बता दिया गया है.

398 में 14 निकले कोरोना पॉजिटिव

SDM लवीना पाण्डेय ने शिविरों की तमाम इंतजाम चाक-चौबंद किए थे. मंगलवार को शिविर में कुल 398 में से 358 एंटीजन और 40 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल था. चक्रपाणि स्कूल में कुल 176 टेस्ट किए गए, जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव निकले. लाहोद में 33 टेस्ट में 4 पॉजिटिव, लवन में 126 में 1 पॉजिटिव और अर्जुनी में 63 में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पलारी में 6 जगहों पर 9 सितंबर को शिविर

पलारी विकासखंड के 6 अलग-अलग स्थानों पर 9 सितंबर को कोरोना जांच शिविर लगेगा. विकासखंड मुख्यालय पलारी के बृजलाल वर्मा शासकीय महाविद्यालय सहित जर्वे, दातन, रोहांसी, लछनपुर और गिधपुरी पीएचसी में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया है. शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा.

सभी को जांच कराना अनिवार्य

शिविर में पलारी के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आरएईओ, थाना प्रभारी और स्टाफ आकर जांच कराएंगे. कलेक्टर जैन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने मैदानी अमले को इन शिविरों में भेजकर जांच करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. SDM लवीना पाण्डेय ने बताया कि पलारी के चयनित स्थलों पर शिविर संबंधित तमाम तैयारियां पूरी हो गई है.

बलौदाबाजार: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अब कोरोना टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. बलौदाबाजार विकासखंड के 4 स्थानों पर मंगलवार को विशेष जांच शिविर आयोजित की गई. इस दौरान 398 शासकीय कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. इसमें 14 लेग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के चक्रपाणि स्कूल सहित अर्जुनी, लाहोद और लवन स्थित अस्पतालों में शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में जांच कराने पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ एंटीजन और कुछ लोगों के आरटीपीसीआर नमूने लिए गए. एंटीजन की रिपोर्ट तत्काल बता दिया गया है.

398 में 14 निकले कोरोना पॉजिटिव

SDM लवीना पाण्डेय ने शिविरों की तमाम इंतजाम चाक-चौबंद किए थे. मंगलवार को शिविर में कुल 398 में से 358 एंटीजन और 40 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल था. चक्रपाणि स्कूल में कुल 176 टेस्ट किए गए, जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव निकले. लाहोद में 33 टेस्ट में 4 पॉजिटिव, लवन में 126 में 1 पॉजिटिव और अर्जुनी में 63 में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पलारी में 6 जगहों पर 9 सितंबर को शिविर

पलारी विकासखंड के 6 अलग-अलग स्थानों पर 9 सितंबर को कोरोना जांच शिविर लगेगा. विकासखंड मुख्यालय पलारी के बृजलाल वर्मा शासकीय महाविद्यालय सहित जर्वे, दातन, रोहांसी, लछनपुर और गिधपुरी पीएचसी में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया है. शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा.

सभी को जांच कराना अनिवार्य

शिविर में पलारी के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आरएईओ, थाना प्रभारी और स्टाफ आकर जांच कराएंगे. कलेक्टर जैन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने मैदानी अमले को इन शिविरों में भेजकर जांच करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. SDM लवीना पाण्डेय ने बताया कि पलारी के चयनित स्थलों पर शिविर संबंधित तमाम तैयारियां पूरी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.