ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 126 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान, 1 की मौत

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:24 PM IST

बलौदाबाजार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आए दिन बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान भी हो रही है. बुधवार को 126 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 24 घंटे में दर्ज किए गए कोरोना मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

corona infected patients identified
126 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान

बलौदाबाजार: जिले के विभिन्न इलाकों से 126 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. अब तक एक दिन में मिले कोरोना मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 2077 पहुंच गई है. बता दें जिले में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ा है. बुधवार को कोरोना से 1 मरीजों की मौत हुई है. पलारी के अमेरा ग्राम निवासी 55 वर्षीय पुरुष की रायपुर के वैदेही अस्पताल में मौत हो गई.

पढ़ें: झीरम नक्सली हमले की जांच में अड़चनें पैदा कर रही है बीजेपी: कांग्रेस

दूसरी मौत सरसीवां निवासी 40 वर्षीय पुरुष है. जिनका निधन 7 सितम्बर को हाईटेक अस्पताल भिलाई में हुआ था. उनकी मौत की सूचना बुधवार को दर्ज की गई है. कुल मिलाकर मौत की संख्या जिले में 24 हो गई है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1078 है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में चल रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति से हटा 'कोरोना ब्रेक', 14 हजार 580 पदों पर नियुक्ति मंजूरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि बुधवार को दर्ज 126 में से सबसे ज्यादा पलारी विकासखण्ड से हैं. यहां 49 मरीजों की पहचान हुई है. बलौदाबाजार विकासखंड से 30 मरीज कसडोल विकासखंड से 18 मरीज, भाटापारा से 16, सिमगा से 7 और बिलाईगढ़ से 6 मरीजों की पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 935 मरीज ठीक भी हुए हैं. बता दें सभी मरीजों की भर्ती के बाद 40 बेड अब भी खाली हैं. अब तक 28 हजार 113 लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा चुकी है. बुधवार को मिले संक्रमितों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

बलौदाबाजार: जिले के विभिन्न इलाकों से 126 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. अब तक एक दिन में मिले कोरोना मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 2077 पहुंच गई है. बता दें जिले में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ा है. बुधवार को कोरोना से 1 मरीजों की मौत हुई है. पलारी के अमेरा ग्राम निवासी 55 वर्षीय पुरुष की रायपुर के वैदेही अस्पताल में मौत हो गई.

पढ़ें: झीरम नक्सली हमले की जांच में अड़चनें पैदा कर रही है बीजेपी: कांग्रेस

दूसरी मौत सरसीवां निवासी 40 वर्षीय पुरुष है. जिनका निधन 7 सितम्बर को हाईटेक अस्पताल भिलाई में हुआ था. उनकी मौत की सूचना बुधवार को दर्ज की गई है. कुल मिलाकर मौत की संख्या जिले में 24 हो गई है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 1078 है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में चल रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति से हटा 'कोरोना ब्रेक', 14 हजार 580 पदों पर नियुक्ति मंजूरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि बुधवार को दर्ज 126 में से सबसे ज्यादा पलारी विकासखण्ड से हैं. यहां 49 मरीजों की पहचान हुई है. बलौदाबाजार विकासखंड से 30 मरीज कसडोल विकासखंड से 18 मरीज, भाटापारा से 16, सिमगा से 7 और बिलाईगढ़ से 6 मरीजों की पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 935 मरीज ठीक भी हुए हैं. बता दें सभी मरीजों की भर्ती के बाद 40 बेड अब भी खाली हैं. अब तक 28 हजार 113 लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा चुकी है. बुधवार को मिले संक्रमितों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.