ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 10 दिन का लॉकडाउन - corona cases in chhattisgarh

बलौदाबाजार जिले में हर दिन 600 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. वहीं अब जिला कलेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं, जिसके बाद जिले में 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

balodabazar
बलौदाबाजार
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:15 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बलौदाबाजार में शुक्रवार को कोरोना के 647 नए मरीज पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिले में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमितों के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. जिले में कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं.

रोजाना जिले में आ रहे 600 से अधिक मामले

CMHO के अनुसार, जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन उछाल मार रहा है. आज जिले में 647 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले बलौदाबाजार विकासखंड से आए हैं. वहीं सबसे कम मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड में मिले.

  • बलौदाबाजार विकासखण्ड से 190 मरीज
  • भाटापारा विकासखण्ड से 110 मरीज
  • पलारी विकासखण्ड से 170 मरीज
  • सिमगा विकासखण्ड से 88
  • कसडोल विकासखण्ड से 57 मरीज
  • बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 32 मरीज

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 12,938 हो गई है. जिनमें से 10,245 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी भी 2,514 मरीज एक्टिव हैं. जिनमें से कई संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है, वहीं कुछ होम आइसोलेशन में हैं.

लॉकडाउन से पहले रायपुर के मधुशाला में उमड़ी भीड़

कलेक्टर को हुआ कोरोना

कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिले में तुरंत लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया, जबकि पहले जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने के बाद भी लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा था. हर दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या पिछले दिनों से 200 अधिक दर्ज की जा रही है. फिलहाल कलेक्टर के कोरोना की चपेट में आने से जिले में 10 दिनों तक 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

जानिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का टोटल अपडेट

प्रदेश में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस11,447
कुल एक्टिव केस76868
अबतक कुल पॉजिटिव408678
शक्रवार को मौत63
अब तक कुल मौत4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख - नए मरीज

1 अप्रैल4617
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. बलौदाबाजार में शुक्रवार को कोरोना के 647 नए मरीज पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिले में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमितों के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. जिले में कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं.

रोजाना जिले में आ रहे 600 से अधिक मामले

CMHO के अनुसार, जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन उछाल मार रहा है. आज जिले में 647 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले बलौदाबाजार विकासखंड से आए हैं. वहीं सबसे कम मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड में मिले.

  • बलौदाबाजार विकासखण्ड से 190 मरीज
  • भाटापारा विकासखण्ड से 110 मरीज
  • पलारी विकासखण्ड से 170 मरीज
  • सिमगा विकासखण्ड से 88
  • कसडोल विकासखण्ड से 57 मरीज
  • बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 32 मरीज

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 12,938 हो गई है. जिनमें से 10,245 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी भी 2,514 मरीज एक्टिव हैं. जिनमें से कई संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है, वहीं कुछ होम आइसोलेशन में हैं.

लॉकडाउन से पहले रायपुर के मधुशाला में उमड़ी भीड़

कलेक्टर को हुआ कोरोना

कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिले में तुरंत लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया, जबकि पहले जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने के बाद भी लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा था. हर दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या पिछले दिनों से 200 अधिक दर्ज की जा रही है. फिलहाल कलेक्टर के कोरोना की चपेट में आने से जिले में 10 दिनों तक 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

जानिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का टोटल अपडेट

प्रदेश में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड

9 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस11,447
कुल एक्टिव केस76868
अबतक कुल पॉजिटिव408678
शक्रवार को मौत63
अब तक कुल मौत4654

9 दिन में 69,491 मरीज

तारीख - नए मरीज

1 अप्रैल4617
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.