ETV Bharat / state

बालोद: केरी जुंगेरा नाले में बहा युवक, जांच में जुटी पुलिस - बालोद में बारिश

बालोद के लोहारा क्षेत्र में एक युवक नाले में बह गया है. युवक साइकिल से पुल पार कर रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

youth-flowed-in-kerry-jungera-drain
नाले में बहा युवक
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:52 AM IST

बालोद: जिले के लोहारा क्षेत्र के केरी जुंगेरा नाले में 19 साल का एक युवक बह गया है. युवक साइकिल से पुल पार कर रहा था. पुल पर ज्यादा पानी होने के कारण यह हादसा हुआ. जंगल का इलाका होने के कारण इस गांव में पानी का बहाव ज्यादा होता है. फिलहाल युवक का शव नहीं मिल पाया है. साथ ही युवक के मौत की पुष्टि भी अब तक नहीं हो पाई है. युवक की साइकिल पुल में फंसी मिली है, जिसे जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया. इसी पुल पर पिछले साल एक टेंपो सवारी सहित बह गया था. इस हादसे में 4 लोगों की मौत भी हुई थी.

youth-flowed-in-kerry-jungera-drain
नाले में बहा युवक

11वीं क्लास का है युवक

छात्र का नाम लिलेश्वर हल्बा बताया जा रहा है. युवक 11 वीं कक्षा में पढ़ता है. लोहारा थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को फिलहाल युवक का शव नहीं मिला है. उसकी तलाश जारी है.

बलोद: रायपुर से अंतागढ़ तक जाएगी ट्रेन, ट्रैक की तैयारी पूरी

पिछले साल हुई थी 4 लोगों की मौत

पिछले साल 8 सितंबर को इसी पुल पर एक सवारी टेंपो बह गया था. इस हादसे की एक गर्भवती महिला भी शिकार हो गई थी. मौके पर ही 4 लोगों की नाले में बहने से मौत हो गई थी. जिनकी लाश को ढूंढने में लगभग 2 दिनों का समय लगा था. इतने हादसे हो जाने के बाद भी अब तक हादसों को रोकने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया है. एक साल के अंदर ही यह दूसरी घटना सामने आई है.

बालोद: जिले के लोहारा क्षेत्र के केरी जुंगेरा नाले में 19 साल का एक युवक बह गया है. युवक साइकिल से पुल पार कर रहा था. पुल पर ज्यादा पानी होने के कारण यह हादसा हुआ. जंगल का इलाका होने के कारण इस गांव में पानी का बहाव ज्यादा होता है. फिलहाल युवक का शव नहीं मिल पाया है. साथ ही युवक के मौत की पुष्टि भी अब तक नहीं हो पाई है. युवक की साइकिल पुल में फंसी मिली है, जिसे जेसीबी के जरिए बाहर निकाला गया. इसी पुल पर पिछले साल एक टेंपो सवारी सहित बह गया था. इस हादसे में 4 लोगों की मौत भी हुई थी.

youth-flowed-in-kerry-jungera-drain
नाले में बहा युवक

11वीं क्लास का है युवक

छात्र का नाम लिलेश्वर हल्बा बताया जा रहा है. युवक 11 वीं कक्षा में पढ़ता है. लोहारा थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को फिलहाल युवक का शव नहीं मिला है. उसकी तलाश जारी है.

बलोद: रायपुर से अंतागढ़ तक जाएगी ट्रेन, ट्रैक की तैयारी पूरी

पिछले साल हुई थी 4 लोगों की मौत

पिछले साल 8 सितंबर को इसी पुल पर एक सवारी टेंपो बह गया था. इस हादसे की एक गर्भवती महिला भी शिकार हो गई थी. मौके पर ही 4 लोगों की नाले में बहने से मौत हो गई थी. जिनकी लाश को ढूंढने में लगभग 2 दिनों का समय लगा था. इतने हादसे हो जाने के बाद भी अब तक हादसों को रोकने के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया है. एक साल के अंदर ही यह दूसरी घटना सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.