बालोद: Torch march in Balod बालोद शहर में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के तहत मशाल रैली निकाली गई. यह यात्रा शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंची. वहां पर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस मोनू अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारियों ने लोगों को भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों से संबोधित किया.Youth Congress torch rally in Balod
यह भी पढ़ें: आदिवासी लड़ रहे आरक्षण की लड़ाई तो ओबीसी महासभा ने भी भरी हुंकार
पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने कहा:bharat jodo yaatra "भारत जोड़ो यात्रा हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई है. उनका उद्देश्य यह है कि हर वर्ग को उनके मूल अधिकार मिले. आज हर कोई केंद्र सरकार की नीतियों से परेशान है. देश में तोड़ने की नीति चल रही है. इसलिए देश के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उन्हीं से प्रेरणा लेकर हमारे यूथ कांग्रेसी भी शहर में मशाल रैली के साथ शहर जोड़ने प्रदेश जोड़ने एवं देश जोड़ने निकले हुए हैं."
यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी ने कहा: "आज किसान मर रहे हैं. किसान खेतों में परेशान है. युवा रोजगार के लिए लड़ रहे हैं. और महिलाएं सम्मान के लिए लड़ रही हैं . युवाओं, महिलाओं, और किसानों को हक दिलाने के लिए देश के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में निकले हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में जो अलगाववाद का माहौल है. उसे एकता के सूत्र में बांधने के लिए नेता निकले हुए हैं. आज बालोद शहर में भी आयोजन किया गया. युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है."Youth Congress torch rally in Balod