ETV Bharat / state

बालोद में उफनते नाले में नहाने गया युवक डूबा - रक्षाबंधन

बालोद में गणेश खपरी नाला बारिश के बाद लगातार उफान पर है. पिछले तीन दिनों से आवागमन बंद है. बावजूद इसके लोग हिम्मत दिखाते हुए उफनते नाले में नहाने जा रहे हैं. रक्षाबंधन के त्योहार के दिन एक युवक खपरी एनीकट में नहाने गया और डूब गया. युवक की तलाश गोताखोर कर रहे हैं.

young man drowned Ganesh Khapri drain in Balod
बालोद में गणेश खपरी नाले में डूबा युवक
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 3:54 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के लोहारा विकासखंड में एक युवक के बहने की खबर है. युवक नाले में नहाने गया था इसी दौरान तेज बहाव में बह गया. नहाने गए 22 साल के युवक का नाम पोषण देवांगन है. जो बीए फाइनल का छात्र है. युवक को नाले में ढूंढने गोताखोरों की टीम लगी हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह युवक ने अपने पिता को उफनते नाले को पार करने में मदद की थी. दोपहर नहाने के दौरान युवक खुद ही डूब गया. लगातार बारिश के कारण नदी नाले ओवर फ्लो होने के कारण प्रशासन लगातार लोगों को नदी, नालों, झरना के आसपास नहीं जाने की सलाह दे रहा है. बावजूद इसके लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. बालोद में 11 अगस्त तक 898.4 मिमी बारिश हो चुकी हैं. (young man drowned Ganesh Khapri drain in Balod )

नाले में नहाने गए थे दो युवक: लगातार बारिश के कारण बालोद जिले के नदी नाले उफान पर है. जिले के लोहारा विकासखंड के गणेश खपरी नाले में भी दो गांवों को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. ओवरफ्लो के कारण आवागमन बंद है. इसी दौरान दो युवक नाले में नहाने गए. नहाने के दौरान ही पानी फ्लो ज्यादा होने के कारण वे डूबने लगे. एक युवक किसी तरह खुद को बचाते हुए किनारे पहुंच गया लेकिन पोषण तेज बहाव में बह गया. (young man drowned Balod )

दुर्ग में शिवनाथ नदी का तांडव गांव खेत दुकान सब पानी पानी

बचाने की हुई कोशिश: युवक के बहने के बाद युवक के साथी और वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई. लोगों ने युवक के बहने की सूचना परिजनों और प्रशासन को दी.

3 दिनों से बंद था आवागमन: लगातार और तेज बारिश की वजह से 40 साल पुराने पुल पर आवागमन तीन दिनों से बंद है. ये पुल दो गांवों को जोड़ता है. युवक के बहने के खबर सुनकर बड़ी संख्या में गांव के लोग पुल के आसपास जमा हो गए.

सुकमा में भारी बारिश, आंध्र और तेलंगाना से कटा प्रदेश

गोताखोर कर रहे तलाश: बालोद जिला प्रशासन व गोताखोर टीम डूबे युवक की लगातार तलाश कर रही है. दो दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है. कई नालों व सड़को पर आवागमन बाधित भी है. तेज बहाव के कारण गोताखोरों को रेस्क्यू चलाने में परेशानी हो रही है.

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के लोहारा विकासखंड में एक युवक के बहने की खबर है. युवक नाले में नहाने गया था इसी दौरान तेज बहाव में बह गया. नहाने गए 22 साल के युवक का नाम पोषण देवांगन है. जो बीए फाइनल का छात्र है. युवक को नाले में ढूंढने गोताखोरों की टीम लगी हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह युवक ने अपने पिता को उफनते नाले को पार करने में मदद की थी. दोपहर नहाने के दौरान युवक खुद ही डूब गया. लगातार बारिश के कारण नदी नाले ओवर फ्लो होने के कारण प्रशासन लगातार लोगों को नदी, नालों, झरना के आसपास नहीं जाने की सलाह दे रहा है. बावजूद इसके लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. बालोद में 11 अगस्त तक 898.4 मिमी बारिश हो चुकी हैं. (young man drowned Ganesh Khapri drain in Balod )

नाले में नहाने गए थे दो युवक: लगातार बारिश के कारण बालोद जिले के नदी नाले उफान पर है. जिले के लोहारा विकासखंड के गणेश खपरी नाले में भी दो गांवों को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. ओवरफ्लो के कारण आवागमन बंद है. इसी दौरान दो युवक नाले में नहाने गए. नहाने के दौरान ही पानी फ्लो ज्यादा होने के कारण वे डूबने लगे. एक युवक किसी तरह खुद को बचाते हुए किनारे पहुंच गया लेकिन पोषण तेज बहाव में बह गया. (young man drowned Balod )

दुर्ग में शिवनाथ नदी का तांडव गांव खेत दुकान सब पानी पानी

बचाने की हुई कोशिश: युवक के बहने के बाद युवक के साथी और वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई. लोगों ने युवक के बहने की सूचना परिजनों और प्रशासन को दी.

3 दिनों से बंद था आवागमन: लगातार और तेज बारिश की वजह से 40 साल पुराने पुल पर आवागमन तीन दिनों से बंद है. ये पुल दो गांवों को जोड़ता है. युवक के बहने के खबर सुनकर बड़ी संख्या में गांव के लोग पुल के आसपास जमा हो गए.

सुकमा में भारी बारिश, आंध्र और तेलंगाना से कटा प्रदेश

गोताखोर कर रहे तलाश: बालोद जिला प्रशासन व गोताखोर टीम डूबे युवक की लगातार तलाश कर रही है. दो दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है. कई नालों व सड़को पर आवागमन बाधित भी है. तेज बहाव के कारण गोताखोरों को रेस्क्यू चलाने में परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.