ETV Bharat / state

शिक्षक नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ता - आमरण अनशन पर बैठे कोमल हुपेंडी

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 3 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश में 14,580 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है.

workers-of-app-protesting-against-chhattisgarh-government-from-3-july
सड़क पर उतरे AAP के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:36 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 3 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में 14,580 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है. इतना ही नहीं प्रदेश के कई विभागों में रिक्त पदों की भर्तियां होनी है, लेकिन सरकार अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही है.

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का कहना है कि वह 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं. आप ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम पूर्ण हुए 6 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. कोमल हुपेंडी सरकार पर हमला करते वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले वादा किया था, लेकिन अबतक अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है.

आमरण अनशन पर बैठे कोमल हुपेंडी
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन हुए 6 महीने होने को है, लेकिन अब तक उनका पात्र-अपात्र सूची नहीं जारी किया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. जिसके कारण वह 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. 7 जुलाई को प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल भी कोमल हुपेंडी के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे. जहां उनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल

संतोष देवांगन आंदोलन प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कोमल हुपेंडी के द्वारा किए गए आमरण अनशन के समर्थन में 6 जुलाई को 1 दिन का विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सोमवार को प्रदेश महिला विंग, यूथ विंग, श्रमिक विकास संगठन विंग, आरटीआई विंग ने रायपुर अनशन स्थल पर 1 दिन का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP कार्यकर्ता बालक सिंह साहू ने कहा कि प्रदेश में 14,580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, जिसमें प्रदेश के अन्य विभागों की रिक्त पदों की जानकारी मांगी है.

बालोद: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 3 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में 14,580 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है. इतना ही नहीं प्रदेश के कई विभागों में रिक्त पदों की भर्तियां होनी है, लेकिन सरकार अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रही है.

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का कहना है कि वह 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं. आप ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम पूर्ण हुए 6 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. कोमल हुपेंडी सरकार पर हमला करते वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले वादा किया था, लेकिन अबतक अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है.

आमरण अनशन पर बैठे कोमल हुपेंडी
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन हुए 6 महीने होने को है, लेकिन अब तक उनका पात्र-अपात्र सूची नहीं जारी किया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. जिसके कारण वह 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. 7 जुलाई को प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल भी कोमल हुपेंडी के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे. जहां उनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल

संतोष देवांगन आंदोलन प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कोमल हुपेंडी के द्वारा किए गए आमरण अनशन के समर्थन में 6 जुलाई को 1 दिन का विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सोमवार को प्रदेश महिला विंग, यूथ विंग, श्रमिक विकास संगठन विंग, आरटीआई विंग ने रायपुर अनशन स्थल पर 1 दिन का विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP कार्यकर्ता बालक सिंह साहू ने कहा कि प्रदेश में 14,580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की, जिसमें प्रदेश के अन्य विभागों की रिक्त पदों की जानकारी मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.