ETV Bharat / state

Navratri in balod : महिलाओं ने बारह सौ कन्याओं को कराया भोज - महिला सशक्तिकरण

बालोद के मां गंगा मैया मंदिर में कन्या भोज का आयोजन हुआ. इस कन्या भोज की खास बात ये रही कि महिलाओं ने ही इस सारे कार्यक्रम का जिम्मा संभाला था.

Balod latest news
मां गंगा मैया मंदिर परिसर में कन्या भोज
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:23 PM IST

मां गंगा मैया मंदिर परिसर में कन्या भोज

बालोद : मां गंगा मैया मंदिर परिसर में महाष्टमी के अवसर पर कन्या भोज का कार्यक्रम रखा गया. इस आयोजन में बारह सौ कन्याओं को भोजन कराया गया. कन्याओं की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ कन्या भोज की शुरुआत हुई. इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी पेश किया है. इस कार्यक्रम में अतिथि भी कन्या शक्ति ही थी.

महिला अफसरों ने परोसा भोजन : मंदिर प्रबंधन ने इस बार महाभोज का सारा जिम्मा महिला शक्ति को दिया था. जिसके बाद महिलाओं ने ना सिर्फ, बारह सौ कन्याओं को भोजन कराया. बल्कि इस आयोजन में जरा सी भी चूक नहीं की. इस कन्या भोज में शामिल होने के लिए जिले भर से कन्याएं मंदिर प्रांगण में पहुंची थी. आसपास की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कन्याओं को भोजन परोसा .

महिलाओं ने संभाला मोर्चा : वहीं जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा की धर्मपत्नी पायल चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम रश्मि वर्मा, एसडीएम शीतल बंसल, प्राची ठाकुर, चांदनी देवांगन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा. कलेक्टर की पत्नी पायल चौधरी ने मंत्रोच्चार के साथ लोगों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

कन्या पूजन का उद्देश्य : मां गंगा मैया मंदिर में कन्या भोज के बाद अतिथियों ने स्टील थाली का उपहार सभी कन्याओं को दिया. मंत्रोच्चार के साथ कन्या भोज की शुरुआत हुई . इसका उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत भी रहा. वहीं मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि," यहां पर महिला सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी देखने को मिला"

मां गंगा मैया मंदिर परिसर में कन्या भोज

बालोद : मां गंगा मैया मंदिर परिसर में महाष्टमी के अवसर पर कन्या भोज का कार्यक्रम रखा गया. इस आयोजन में बारह सौ कन्याओं को भोजन कराया गया. कन्याओं की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ कन्या भोज की शुरुआत हुई. इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण भी पेश किया है. इस कार्यक्रम में अतिथि भी कन्या शक्ति ही थी.

महिला अफसरों ने परोसा भोजन : मंदिर प्रबंधन ने इस बार महाभोज का सारा जिम्मा महिला शक्ति को दिया था. जिसके बाद महिलाओं ने ना सिर्फ, बारह सौ कन्याओं को भोजन कराया. बल्कि इस आयोजन में जरा सी भी चूक नहीं की. इस कन्या भोज में शामिल होने के लिए जिले भर से कन्याएं मंदिर प्रांगण में पहुंची थी. आसपास की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कन्याओं को भोजन परोसा .

महिलाओं ने संभाला मोर्चा : वहीं जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा की धर्मपत्नी पायल चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम रश्मि वर्मा, एसडीएम शीतल बंसल, प्राची ठाकुर, चांदनी देवांगन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा. कलेक्टर की पत्नी पायल चौधरी ने मंत्रोच्चार के साथ लोगों को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

कन्या पूजन का उद्देश्य : मां गंगा मैया मंदिर में कन्या भोज के बाद अतिथियों ने स्टील थाली का उपहार सभी कन्याओं को दिया. मंत्रोच्चार के साथ कन्या भोज की शुरुआत हुई . इसका उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त भारत भी रहा. वहीं मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि," यहां पर महिला सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी देखने को मिला"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.