बालोद: महिला एवं बाल विकास विभाग ने देर शाम सरकारी सप्लाई वाला गेहूं जब्त किया है, जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. मामले में सप्लायर से सरकारी गेहूं के बारे में जानकारी ली गई, तो किसी तरह का कोई आदेश नहीं दिखाया गया, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग सभी बोरियों को जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक महिला एवं बाल विकास अधिकारी अपने कार्यालय से वापस लौट रहे थे. जहां उन्होंने गेहूं से भरे उस वाहन को क्रॉस किया, जिसके बाद उनकी नजर गाड़ी में रखे शासकीय सप्लाई वाले गेहूं पर पड़ी. जहां उन्होंने गाड़ी को वापस मोड़ कर लाया. साथ ही ड्राइवर से पूछताछ की गई. ड्राइवर ने उचित जवाब नहीं दिया. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की.
छत्तीसगढ़ टू लंदन: सात समंदर पार फैलेगी छत्तीसगढ़ में बने गोबर के दीये की रौशनी
महिला एंव बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस गाड़ी से गेहूं का सप्लाई किया जा रहा था, उस वाहन को जप्त कर लिया गया है. सात ही क्यों यह गेहूं एक समूह से दूसरे समूह ले जाया जा रहा था, इस बात की भी जांच की जा रही है.
एक समूह से दूसरे समूह में ले जाने की बात
गेहूं की सप्लाई कर रहे लोगों ने बताया कि यह शासकीय सप्लाई का गेहूं है, जिसे इच्छा स्व सहायता समूह सिवनी के यहां से गुरु घासीदास स्व सहायता समूह जगन्नाथपुर साकरा ले जाया जा रहा है. इस तरह ले जाने का कोई नियम तो नहीं है और ना ही किसी तरह के दस्तावेज सप्लाई संबंधित सप्लाई करता पेश किया, जिसके तहत इसे अब अवैध माना जा रहा है.
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कांग्रेस नेता पर लगाया धमकी देने का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत
आरोपियों पर की जा रही कार्रवाई
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी राणा ने बताया कि एक स्व सहायता समूह से दूसरे स्व सहायता समूह ले जाया जा रहा था, लेकिन इस तरह की कोई दस्तावेज उनके पास मौजूद नहीं थे, जिसके कारण अब कार्रवाई की जा रही है.