बालोद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के बारे में अपनी बातों को रखा. बालोद कलेक्टोरेट से इस कार्यक्रम में विधायक और जिले के आला अधिकारी जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण स्वावलंबन के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योजना बताया. Mahatma Gandhi Rural Industrial Park scheme
कलेक्टोरेट सभाकक्ष बालोद में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद की विधायक संगीता सिन्हा और अतिथियों ने ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना‘ के अंतर्गत कुल 20 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. बालोद जिले में रीपा योजना के अंतर्गत पहले चरण में सभी पांचों विकासखण्डों के 02-02 गौठान ग्रामों में 02-02 करोड़ रूपए की लागत से जिले में कुल 10 ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा.
ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना: संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि "भारत की आत्मा गांव में बसती है. आज महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना‘ के माध्यम से गांव को आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना साकार होने जा रही है." संजारी-बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने कहा "छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार दिलाकर हमारे गांवों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का अभिनव काम किया जा रहा है. कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने ‘महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के महत्व और उद्देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की.
महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना‘ का मूल उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बनाना है.पहले चरण में प्रत्येक विकासखण्ड के 02-02 गौठान ग्रामों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसके अंतर्गत प्रत्येक गौठानों के लिए 02-02 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है.
इन जगहों पर होगी शुरुआत: पहले चरण में बालोद विकासखण्ड के गौठान ग्राम बरही, हथौद, डौण्डी विकासखण्ड के गौठान ग्राम अरमुरकसा और अवारी, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के गौठान ग्राम मार्रीबंगला और नंगुटोला, गुण्डरदेही विकासखण्ड के गौठान ग्राम गब्दी और कांदूल, गुरूर विकासखण्ड के गौठान ग्राम भोथली और छेड़िया में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण किया जाएगा.