ETV Bharat / state

नाबालिग की मौत: निष्पक्ष जांच के लिए ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - निष्पक्ष जांच की मांग

बालोद जिले के सरेखा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा है. 16 साल के नाबालिग की मौत के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के केस को दुर्घटना बताकर दबाने की कोशिश की जा रही है.

illagers submitted memorandum for fair inquiry into death of minor in balod
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 7:14 PM IST

बालोद: गुंडरदेही थाना इलाके के ग्राम सरेखा के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों ने हत्या को दुर्घटना का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 3 फरवरी को रात सरेखा और भाटागांव पीपल झाड़ के पास कुछ लोगों ने गोवर्धन की हत्या के बाद शव को सड़क पर लिटा दिया था. सबूत छुपाने के उद्देश्य से बीच सड़क पर शव रखा गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वाहन ने शव को कुचल दिया. इसके बाद हत्या को दुर्घटना का स्वरूप दिया जा रहा है.

ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

बिंदुओं पर जांच करने की मांग

  • पीड़ित परिवार को गोवर्धन साहू की मौत की खबर समय पर नहीं दिया गया.
  • बिना पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
  • मृतक की चप्पल सबूत मिटाने के उद्देश्य से जलाई गई.
  • जांच दल ने डॉग स्क्वाड को बुलाए जाने के बाद आरोपियों को सामने नहीं रखा.
  • आरोपियों ने बिना किसी कारण के गुंडरदेही थाने में आत्मसमर्पण क्यों किया?
  • मृत व्यक्ति के लिए जानबूझकर 108 और 112 पर कॉल क्यों किया गया.

ग्रामीणों की मांग है कि बारीकी से पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. 16 साल के नाबालिग की हत्या हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शव का स्थान बदला गया है. सड़क में तो कभी खेत में रखा गया. दादा ने ठेकेदार से पूछा तो उसने गुस्से में गोलमोल जवाब दिया था. यदि बारीकी से जांच की जाती है तो मामला हत्या का साबित होगा.

महासमुंद: 1 करोड़ के रत्न के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिना पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए लाश को अस्पताल भेज दिया गया. ठेकेदार पोषण लाल सोनकर सहित पूरे मामले में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में प्रदेश स्तर तक जांच की मांग करेंगे.

बालोद: गुंडरदेही थाना इलाके के ग्राम सरेखा के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों ने हत्या को दुर्घटना का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 3 फरवरी को रात सरेखा और भाटागांव पीपल झाड़ के पास कुछ लोगों ने गोवर्धन की हत्या के बाद शव को सड़क पर लिटा दिया था. सबूत छुपाने के उद्देश्य से बीच सड़क पर शव रखा गया था. ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वाहन ने शव को कुचल दिया. इसके बाद हत्या को दुर्घटना का स्वरूप दिया जा रहा है.

ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

बिंदुओं पर जांच करने की मांग

  • पीड़ित परिवार को गोवर्धन साहू की मौत की खबर समय पर नहीं दिया गया.
  • बिना पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
  • मृतक की चप्पल सबूत मिटाने के उद्देश्य से जलाई गई.
  • जांच दल ने डॉग स्क्वाड को बुलाए जाने के बाद आरोपियों को सामने नहीं रखा.
  • आरोपियों ने बिना किसी कारण के गुंडरदेही थाने में आत्मसमर्पण क्यों किया?
  • मृत व्यक्ति के लिए जानबूझकर 108 और 112 पर कॉल क्यों किया गया.

ग्रामीणों की मांग है कि बारीकी से पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. 16 साल के नाबालिग की हत्या हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शव का स्थान बदला गया है. सड़क में तो कभी खेत में रखा गया. दादा ने ठेकेदार से पूछा तो उसने गुस्से में गोलमोल जवाब दिया था. यदि बारीकी से जांच की जाती है तो मामला हत्या का साबित होगा.

महासमुंद: 1 करोड़ के रत्न के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिना पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए लाश को अस्पताल भेज दिया गया. ठेकेदार पोषण लाल सोनकर सहित पूरे मामले में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में प्रदेश स्तर तक जांच की मांग करेंगे.

Last Updated : Feb 9, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.