बालोद: जिले में बीते लगभग एक महीने से हाथी अपना पैर जमाए हुए हैं. वह यहां से कांकेर तो जाते हैं, लेकिन वापस लौट आते हैं. हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बुरी खबर यह है कि वन विभाग के एक कर्मचारी को हाथियों के झुंड ने शिकार बना लिया. जहां गंभीर अवस्था में कर्मचारी को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. पहली दफा बालोद जिले में हाथियों के इस दल ने एंट्री मारी है. हाथियों से पूरा डौंडी ब्लॉक परेशान है.
सूरजपुर जिले के जंगलों में 50 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं
डौंडी ब्लॉक जहां पिछले कुछ दिनों से हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है. लगभग 1 महीने से भी अधिक दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. हाथियों पर काबू पाने वन विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद अब तक हालात पर काबू नहीं कर पाए गए हैं. जिसके कारण वनांचल इलाकों से लगे ग्रामीण इलाकों में हाथियों का दल बीच-बीच में उत्पात मचाने लगता है. पहले खेतों तक ही हांथी का उत्पात सीमित रहा, लेकिन अब इन्सानों तक भी पहुंच गया है.
विभाग के नियंत्रण से बाहर
हाथियों का यह झुंड अब वन विभाग के नियंत्रण से बाहर प्रतीत हो रहा है. पहले केवल फसलों को यहां पर नुकसान पहुंचाते थे. अब इंसानों पर भी हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार डौंडी ब्लॉक के लोग रतजगा कर अपनी जान बचा रहे हैं.