बालोद: नगर पालिका परिषद के परिणाम आ चुके हैं. जिसमे विकास चोपड़ा को 11 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी यज्ञ दत्त शर्मा को महज 9 वोट मिले हैं.
इसी तरह उपाध्यक्ष के पद पर भी कांग्रेस ने कब्जा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी अनिल यादव को 11 वोट मिले तो वहीं कमलेश सोनी को 9 वोट मिले हैं. इस तरह अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा.
बालोद के नए अध्यक्ष बने विकास चोपड़ा ने जीत के साथ ही बालो़द की जनता और कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ ज्यादा वादे तो नहीं करता परंतु इतना कहना चाहता हूं कि 'बालोद जिले को विकास मिलेगा और 5 साल में विकास की गति दोगुनी रहेगी'.
अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को 11 तो भाजपा को 9 सीटें मिली है. जबकि कांग्रेस के 13 पार्षद थे और भाजपा के सिर्फ 7 पार्षद थे. इस तरह दो क्रॉस वोट कांग्रेस पार्टी की तरफ से किए गए हैं अब देखना है कि आने वाले दिनों में पार्टी इस पर क्या रुख लेती है. जीत के बाद पूरे बालोद में जश्न का माहौल है. कांग्रेसियों ने विशाल रैली निकाल कर खुशी मनाई.