बालोद: बाजार विस्थापन को लेकर बुधवार को व्यापारियों और नगर प्रशासन के बीच में सहमति नहीं बन पाई थी. सब्जी व्यापारी ने सब्जी बाजार को शहर के कुंदरू पारा क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने का विरोध कर रहे थे. मामला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था. सब्जी व्यवसायियों ने व्यवस्था सुधारने के लिए 4 दिनों का समय मांगा है. यदि 4 दिन के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बुधवारी बाजार क्षेत्र में नहीं होता है. तो बाजार को कुंदरू पारा या फिर पारस क्षेत्र में बाजार को शिफ्ट किया जाएगा.
राजस्व अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाजार को खुले जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो भीड़भाड़ कम रहे और आसानी से व्यापार संचालित किया जा सके. लेकिन कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की जिसके बाद पूर्व विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि भी चर्चा में शामिल हुए. व्यापारियों को समझाया गया कि बीमारी को देखते हुए स्थाई रूप से यह निर्णय लिया गया है. जिसके बाद निष्कर्ष निकाला गया कि 4 दिन तक बुधवारी बाजार में व्यवस्था सुदृढ़ करने की कोशिश की जाएगी. यदि व्यवस्था नहीं होती है तो दूसरे जगह बाजार को खुले में शिफ्ट किया जाएगा.
पढ़ें: बीजापुरः पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
गुरुवार की सुबह राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सिल्ली थॉमस बुधवारी बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्त व्यस्त पसरा लगाकर बैठे हुए व्यवसायियों को व्यवस्थित कराया गया. उन्हें कुछ दिनों का समय दिया गया है. क्योंकि बुधवारी बाजार में काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. भीड़ इकट्ठा ना हो इसीलिए बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. व्यापारी इतनी दूर व्यापार करने नहीं जाना चाहते. फिलहाल पुराने स्थल में ही बुधवारी बाजार में सब्जी बाजार संचालित हो रही है. जल्द ही इस पर और कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है.