बालोद: केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने संजारी बालोद सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश यादव के लिए रोड शो और जनसभा को किया. गुरुर में जनसभा को संबोधित करते हुए रामेश्वर तेली ने कहा कि राज्य सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है. कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि जब हमारे असम से प्रभारी भुनेश्वर कलिता 2018 से नेतृत्व संभाले हुए हैं तब ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाना तय हुआ था लेकिन, ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री बने क्या. ये झूठ बोलने वालों की सरकार है. सच की उम्मीद करना बेमानी है.
रामेश्वर तेली ने खेला सनातन कार्ड: प्रचार के दौरान रामेश्वर तेली ने सनातन धर्म की चर्चा करते हुए कहा कि हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदू हैं, सनातनी है. रामेश्वर ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि हम राम भक्तों को भगवान राम के दर्शन के लिए विशेष पैकेज देंंगे, जिससे भक्त आसानी से अयोध्या जा सकेंगे और रामजी के दर्शन कर सकेंगे. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ये आरोप लगाया कि सरकार केंद्र के पैसों को दूसरे मदों में खर्च कर जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद कर रही है.
राज्य सरकार पर जिस तरह से बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी चल रही है, उससे ये साफ नजर आ रहा है कि आने वाले दिनों में ये सियासी लड़ाई और तेज होगी. सनातन धर्म के सहारे भी बीजेपी जो वोटरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. उसमें उसे कितनी सफलता मिलेगा ये तो कहना मुश्किल है. इतना तय है कि जनता धर्म और राजनीति के मुद्दों से ऊपर उठकर ही इस बार वोट करेगी. जनता भी तय कर रखा है कि वो सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही अपना मतदान करने जा रही है.