ETV Bharat / state

Truck running without driver: बिना ड्राइवर चला ट्रक तो मचा कोहराम - Truck running without driver

Road Accident In Balod: बालोद शहर में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना घटते घटते बची. बालोद बस स्टैंड के करीब ढलान में खड़ा एक ट्रक बिना ड्राइवर के ही उल्टी दिशा में चलने लगी. जिसे देख लोग चिल्लाने लगे. यह ट्रक पास के एक दुकान में जा घुसी. हालांकि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:05 PM IST

बालोद: शहर में बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग में एक ट्रक ढलान में खड़ी कर ट्रक का ड्राइवर पास के होटल में नाश्ता कर रहा था. इसी दौरान उसकी ट्रक उल्टी दिशा में चलने लगी, जिसे देख लोग चिल्लाने लगे. ड्राइवर की नजर ट्रक पर पड़ी, तो सीधे ट्रक की ओर लपका और ट्रक पर जा चढ़ा. लेकिन तब तक ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया था और सरिया सहित दुकान में जा घुसा. इस दौरान सरिया गाड़ी से गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकासान नहीं हुआ है. लेकिन वजनदार सरिये के कारण दुकान को काफी नुकसान हुआ है. पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

झारसुगुड़ा से आ रही थी ट्रक: ट्रक ड्राइवर ने बताया कि " भारी भरकम सरिया लेकर ओडिशा के झारसुगुड़ा प्लांट से सीधे भिलाई इस्पात संयंत्र जा रहा था. इस दौरान यह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.'' स्थानीय व्यापारी राजू पटेल ने बताया कि "लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, ऐसे में यह दुर्घटना बेहद भयानक है. अच्छा हुआ कि यह दुकान बंद थी. यदि दुकान में कोई व्यक्ति होता, तो जरूर वह अपनी जान से हाथ धो बैठता."

दुकान का टूटा पिलर, शटर क्षतिग्रस्त: उल्टी दिशा में जाते-जाते ट्रक सीधे दुकान में जा घुसी. जिससे दुकान के बाहर का पिल्लर पूरी तरह टूट गया है. साथ ही दुकान का शटर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं ट्रक के मालिक से संपर्क करने की कोशिश स्थानीय व्यापारियों द्वारा की जा रही है. मौके पर बालोद पुलिस और यातायात की टीम पहुंची और पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें: balod police in action: बालोद में शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, पुलिस करेगी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी गाड़ी: जब बिना ड्राइवर के गाड़ी दौड़ने लगी तो आसपास के लोग देखते रह गए. हादसे के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिसकर्मियों को भी दी गई. बताया जा रहा कि ड्राइवर भी ट्रक को चलते देख दौड़कर उसमें सवार हुआ और ट्रक पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की. लेकिन ढलान होने की वजह से ट्रक तेज रफ्तार से दुकान में घुस गई. हालांकि दुकान वालों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है.

बालोद: शहर में बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग में एक ट्रक ढलान में खड़ी कर ट्रक का ड्राइवर पास के होटल में नाश्ता कर रहा था. इसी दौरान उसकी ट्रक उल्टी दिशा में चलने लगी, जिसे देख लोग चिल्लाने लगे. ड्राइवर की नजर ट्रक पर पड़ी, तो सीधे ट्रक की ओर लपका और ट्रक पर जा चढ़ा. लेकिन तब तक ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया था और सरिया सहित दुकान में जा घुसा. इस दौरान सरिया गाड़ी से गिर गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकासान नहीं हुआ है. लेकिन वजनदार सरिये के कारण दुकान को काफी नुकसान हुआ है. पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

झारसुगुड़ा से आ रही थी ट्रक: ट्रक ड्राइवर ने बताया कि " भारी भरकम सरिया लेकर ओडिशा के झारसुगुड़ा प्लांट से सीधे भिलाई इस्पात संयंत्र जा रहा था. इस दौरान यह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.'' स्थानीय व्यापारी राजू पटेल ने बताया कि "लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, ऐसे में यह दुर्घटना बेहद भयानक है. अच्छा हुआ कि यह दुकान बंद थी. यदि दुकान में कोई व्यक्ति होता, तो जरूर वह अपनी जान से हाथ धो बैठता."

दुकान का टूटा पिलर, शटर क्षतिग्रस्त: उल्टी दिशा में जाते-जाते ट्रक सीधे दुकान में जा घुसी. जिससे दुकान के बाहर का पिल्लर पूरी तरह टूट गया है. साथ ही दुकान का शटर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं ट्रक के मालिक से संपर्क करने की कोशिश स्थानीय व्यापारियों द्वारा की जा रही है. मौके पर बालोद पुलिस और यातायात की टीम पहुंची और पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें: balod police in action: बालोद में शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, पुलिस करेगी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी गाड़ी: जब बिना ड्राइवर के गाड़ी दौड़ने लगी तो आसपास के लोग देखते रह गए. हादसे के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिसकर्मियों को भी दी गई. बताया जा रहा कि ड्राइवर भी ट्रक को चलते देख दौड़कर उसमें सवार हुआ और ट्रक पर नियंत्रण पाने की पूरी कोशिश की. लेकिन ढलान होने की वजह से ट्रक तेज रफ्तार से दुकान में घुस गई. हालांकि दुकान वालों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.