बालोद: सबसे बड़े पर्व दीपावली को लेकर बालोद का बाजार सजने लगा है. त्यौहारों में खरीदारी के लिए लोग बाजारों का ओर रूख कर रहे है. बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक की समस्या भी आने लगी है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बालोद शहर में 6 जगह अस्थाई रूप से पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही प्रशासन ने दुकानदारों द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकान के बाहर सामान निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. Traffic police issued guidelines before Diwali
व्यस्त मार्गों के लिए भारी वाहनों की एंट्री पर बैन: बालोद शहर के व्यस्त मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में मालवाहक वाहनों के आने जाने पर सुबह 09 बजे से रात 11 बजे तक बैन लगा दिया है. जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके. बालोद शहर की बाजारों में सड़कें काफी पतली हैं, जिससे बड़ी गाडियों की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या आम है.
यह भी पढ़ें: बालोद में सुरक्षा गार्ड की हक के लिए अनशन, सीटू ने बजाया हड़ताल का बिगुल
इन 6 जगहों पर बनाया पार्किंग: बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि "शहर के 06 स्थानों सी मार्ट, सरदार पटेल मैदान, न्यायालय परिसर के सामने, महावीर स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल को दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की पार्किंंग के रूप में चुना गया है. यहां वाहन पार्किंग कर लोग बाजार जा सकते हैं.
लोडिंग अनलोडिंग का समय भी तय: रात 10.00 बजे के बाद और सुबह 09 बजे के पहले तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनों से समानो के लोडिंग अनलोडिंग करने की अनुमति दी गई है. इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है. बालोद शहर के सदर बाजार में काफी भीड़ रहती है. जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा संबंधी गाइडलाइन भी जारी किया गया है.