ETV Bharat / state

बालोदः बाघ के पैरों के निशान से हरकत में वन अमला, बाघ की सर्चिंग में जुटा - balod tiger news

बालोद वन विभाग ने मंगलवार को बाघ के पैरों के निशान देखे जिसके बाद टीम बाघ की तलाशी में जुट गई है. वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है.

Tiger footprints found in Balod
बाघ के पैरों के निशान मिले
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:46 PM IST

बालोदः जिले में ग्राम देवरी के एक फॉर्महाउस के पास बाघ का फुटप्रिंट पाया गया है. इसके बाद से वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. बाघ के फुटप्रिंट की बारीकी से जांच करने के बाद उसे ले लिया गया है. वन विभाग ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि किसी बड़ी घटना से बचा जा सके.

बाघ के पैरों के निशान मिले

जिला वन विभाग को सोमवार तक यह आशंका थी कि बाघ बालोद के आसपास है, लेकिन मंगलवार को यह आशंका यकीन में बदल गई. बता दें कि राजनांदगांव जिले के मनगटा वन चेतना केंद्र के आसपास जिस बाघ को देखा गया था, वन विभाग के मुताबिक वह अब बालोद जिले में प्रवेश कर चुका है. वन विभाग पूरी तरह इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं मुख्य वन संरक्षक स्वयं जिले की निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार सुबह फुटप्रिंट देखे जाने के बाद वन मंडल अधिकारी जांच के दौरान मौजूद रहे.

बाघ कोे पकड़ने के लिए ऑपरेशन
वन विभाग ने फुटप्रिंट से अनुमान लगाया है कि बाघ वयस्क है. वहीं अब तक इलाके में किसी तरह के मवेशियों के शिकार की बात सामने नहीं आई है. वन विभाग के सूत्र बताते हैं कि बिना खाना खाए बाघ 15 दिन तक जीवित रह सकता है. वन अमला अब फॉर्महाउस के आसपास बारीकी से निगरानी कर रहा है. वन विभाग, बाघ को पकड़ने के लिए जालियों के साथ पूरी तरह तैयार है. जिससे बाघ को पकड़ा जा सके और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके.

बालोदः जिले में ग्राम देवरी के एक फॉर्महाउस के पास बाघ का फुटप्रिंट पाया गया है. इसके बाद से वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. बाघ के फुटप्रिंट की बारीकी से जांच करने के बाद उसे ले लिया गया है. वन विभाग ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. ताकि किसी बड़ी घटना से बचा जा सके.

बाघ के पैरों के निशान मिले

जिला वन विभाग को सोमवार तक यह आशंका थी कि बाघ बालोद के आसपास है, लेकिन मंगलवार को यह आशंका यकीन में बदल गई. बता दें कि राजनांदगांव जिले के मनगटा वन चेतना केंद्र के आसपास जिस बाघ को देखा गया था, वन विभाग के मुताबिक वह अब बालोद जिले में प्रवेश कर चुका है. वन विभाग पूरी तरह इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं मुख्य वन संरक्षक स्वयं जिले की निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार सुबह फुटप्रिंट देखे जाने के बाद वन मंडल अधिकारी जांच के दौरान मौजूद रहे.

बाघ कोे पकड़ने के लिए ऑपरेशन
वन विभाग ने फुटप्रिंट से अनुमान लगाया है कि बाघ वयस्क है. वहीं अब तक इलाके में किसी तरह के मवेशियों के शिकार की बात सामने नहीं आई है. वन विभाग के सूत्र बताते हैं कि बिना खाना खाए बाघ 15 दिन तक जीवित रह सकता है. वन अमला अब फॉर्महाउस के आसपास बारीकी से निगरानी कर रहा है. वन विभाग, बाघ को पकड़ने के लिए जालियों के साथ पूरी तरह तैयार है. जिससे बाघ को पकड़ा जा सके और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके.

Intro:Exclusive बालोद सोमवार तक जिला वन विभाग को यह आशंका थी कि बाघ बालोद के आसपास है परंतु अब यह आशंका पूरी तरह स्पष्ट हो गई है बालोद जिले के ग्राम देवरी के एक फार्महाउस के समीप बाघ का फुटप्रिंट मिला है जिसके बाद से फोन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है उसके फुटप्रिंट को बारीकी से जांच करने के बाद फुटप्रिंट ले लिए गए हैं और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं ताकि बाग के साथ ही इंसानों के साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।


Body:वीओ - आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले के मनगटा वन चेतना केंद्र के आसपास जो बाघ देखा गया था वह अब बालोद जिले में प्रवेश कर चुका है वन विभाग पूरी तरह इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं तो वहीं मुख्य वन संरक्षक स्वयं जिले की निगरानी कर रहे हैं सुबह फुटप्रिंट मिलने के साथ ही वन मंडल अधिकारी सुबह से यहां फुट प्रिंट की जांच करने मौजूद रहे। वीओ - फिर पेंट से यह आशंका लगाया जा रहा है कि यह बाघ वयस्क है वहीं अब तक किसी तरह के मवेशियों के शिकार की बात सामने नहीं आई है वन विभाग के सूत्र बताते हैं कि बिना खाना खाए या बाघ 15 दिन तक जीवित रह सकता है।


Conclusion:वन विभाग का पूरा अमला अब फार्महाउस के आसपास बारीकी से निगरानी कर रहा है साथ ही जालियों के साथ वन विभाग पूरी तरह तैयार है कि किसी तरह बाग को पकड़ा जा सके और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके वहीं आसपास के लोगों की जान भी इससे सुरक्षित रहेगी P2C - दानवीर साहू, ईटीवी भारत बालोद
Last Updated : Dec 31, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.