ETV Bharat / state

बालोद में चंडी मां के मंदिर में चोरी, चोरों ने हार, मुकुट सहित दान पेटी पर किया हाथ साफ

Theft in Chandi Maa temple in Balod: चोरों को अब भगवान का भी डर नहीं रह गया है. बालोद में चोरों ने चंडी मंदिर को अपना निशाना बनाया है.

Theft in Chandi Maa temple in Gundardehi
बालोद में चंडी मां के मंदिर में चोरी
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 12:36 PM IST

बालोद: जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चंडी मंदिर में चोरी का मामला (Theft in Chandi Maa temple in Gundardehi ) सामने आया है. सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा उस दौरान मामले का खुलासा हुआ. चंडी मंदिर के पुजारी खोरबाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि 'सुबह लगभग 6:30 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचा तब माता का गहने गायब थे. चोरों ने हार, मुकुट सहित दान पेटी से कैश भी चोरी कर ली. इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से गुंडरदेही पुलिस को दी गई. इसके बाद गुंडरदेही पुलिस की टीम, अर्जुंदा थाना, गुरुर थाना के टीआई डॉग स्क्वॉयड लेकर मौके पर पहुंचे'.

अर्जुंदा थाना के टीआई कुमार गौरव साहू और गुरुर थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर गुंडरदेही नगर में सघन जांच कर रहे हैं. दो पहिया वाहन के माध्यम से एक-एक गली की जांच की जा रही है. साथ में डॉग स्क्वॉयड की टीम भी घूम रही है.

रायपुर पुलिस की जुआ अड्डे पर दबिश, करीब 5 लाख नकदी समेत 17 जुआरी गिरफ्तार

चोरी के आंकड़े निकाल रही पुलिस

जिले की पुलिस पिछली चोरी के आंकड़े भी निकाल रही है. चंडी मंदिर शहर का विख्यात मंदिर है. यहां से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. जिसके कारण चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव पुलिस पर है.

बालोद: जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चंडी मंदिर में चोरी का मामला (Theft in Chandi Maa temple in Gundardehi ) सामने आया है. सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा उस दौरान मामले का खुलासा हुआ. चंडी मंदिर के पुजारी खोरबाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि 'सुबह लगभग 6:30 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचा तब माता का गहने गायब थे. चोरों ने हार, मुकुट सहित दान पेटी से कैश भी चोरी कर ली. इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से गुंडरदेही पुलिस को दी गई. इसके बाद गुंडरदेही पुलिस की टीम, अर्जुंदा थाना, गुरुर थाना के टीआई डॉग स्क्वॉयड लेकर मौके पर पहुंचे'.

अर्जुंदा थाना के टीआई कुमार गौरव साहू और गुरुर थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर गुंडरदेही नगर में सघन जांच कर रहे हैं. दो पहिया वाहन के माध्यम से एक-एक गली की जांच की जा रही है. साथ में डॉग स्क्वॉयड की टीम भी घूम रही है.

रायपुर पुलिस की जुआ अड्डे पर दबिश, करीब 5 लाख नकदी समेत 17 जुआरी गिरफ्तार

चोरी के आंकड़े निकाल रही पुलिस

जिले की पुलिस पिछली चोरी के आंकड़े भी निकाल रही है. चंडी मंदिर शहर का विख्यात मंदिर है. यहां से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. जिसके कारण चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव पुलिस पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.