बालोद: परसौदा में शुक्रवार को भव्य पूजा-अर्चना और कलश यात्रा के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. गांव का हर व्यक्ति इस महोत्सव में शामिल होने पहुंचा था. गांव में पहली बार ऐसा मंदिर बना है, जहां सप्ताह के सात दिनों के हिसाब से देवी-देवताओं की मूर्ति की स्थापना की गई है.
ग्रामीण सहदेव राम साहू ने बताया कि यह एक धार्मिक आयोजन है. उन्होंने बताया कि वे उनकी पोती स्वर्गीय भावना साहू से प्रेरित हैं. राम साहू बताते हैं कि वे अपने गांव से दूर रोजी रोटी की तलाश में भटक रहे थे. इसी दौरान मां शीतला की छाया में जब वो लौटे तो उनके परिवार का सब दुख दूर हो गया. जिसके बाद उन्होंने यहां मंदिर बनाने की बात सोची थी. वे अपने गांव परसौदा को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित करना चाहते हैं.
पढ़ें : यहां के पत्थरों में भी बसा है बुजुर्गों का आशीर्वाद
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना समारोह में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई. इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.