बालोद : शहर के कई इलाकों में नमक की कमी होने की अफवाह के फैलते ही लोग और छोटे व्यापारी परेशान हो गए. वहीं बाजार में नमक की कमी को देखते हुए प्रशासन ने नियंत्रण अब अपने हाथों में लिया है, लगातार दुकानों में जांच करने और कार्रवाई करने के साथ ही जिला मुख्यालय के व्यापारियों की बैठक ली गई, इस बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक में चर्चा के बाद व्यापारियों को आदेशित किया गया कि, प्रत्येक दुकानदारों को 6 बोरी नमक 10 रुपए के हिसाब से बांटा जाएगा. बैठक में प्रशासन ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि 10 रुपए किलो के हिसाब से प्रत्येक दुकानदारों को नमक बांटा जाएगा, जिससे नमक की कोई कमी नहीं रहेगी और नमक पर्याप्त मात्रा में आ रहा है, साथ ही अफवाह में नहीं ने की बात कही गई.
पढ़े:बालोद: गुंडरदेही के बाजारों में हुई नमक की कमी, कालाबाजारी की आशंका
प्रिंट रेट पर नमक बेचने के निर्देश
बैठक में आधिकारियों ने व्यपारियों को यह बात भी बाताई गई कि, अधिक मात्रा में नमक बेचे जाने पर कार्रवाई भी की जा सकती है. चिल्लर व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि प्रिंट रेट में ही नमक बेचें. प्रिंट रेट से कम भी बेच सकते हैं, लेकिन प्रिंट रेट से अधिक नहीं बेचा जा सकता, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी ने लोगों में धैर्य रखने की बात भी कही .
वरिष्ठ व्यापारी रहे मौजूद
बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष ताराचंद सांखला, सचिव मोहन नाहटा, दीपचंद सांखला हरीश सांखला सहित अन्य वरिष्ठ व्यापारी मौजूद रहे.
प्रशासन की टीम लोगों को दे रही समझाइश
जिले के गुंडरदेही में भी नमक की कमी की अफवाह को देखते हुए SDM प्रियंका वर्मा ने नमक की कमी को लेकर जांच कराई है. राजस्व की टीम भी लोगों को समझा रही है और नमक की अनुपलब्धता पर परेशान नहीं होने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि 'जल्द ही दुकानों में पर्याप्त स्टॉक आ जाएगा'.