बालोद: जिला पुलिस ने कांग्रेस नेता ललित साहू को गिरफ्तार कर लिया है. आज राजनांदगांव डोंगरगांव मार्ग पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 2 दिन पहले पुलिस द्वारा लकड़ी से भरे ट्रैक्टर पकड़े जाने को लेकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री को गाली दी थी. जिसका वीडियो बालोद जिला सहित पूरे प्रदेश में वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी साइबर राजेश बागड़े ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी ललित कुमार साहू चेंदरी बन नवागांव के रहवासी हैं.
डोंगरगांव मार्ग से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि, मामले में धारा 294,186,353 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया गया था. यहां पर घटना के दिन से ही आरोपी ललित फरार था. जहां पुलिस द्वारा मामले को देखते हुए टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी नवीन बोरकर, एसआई अमित तिवारी, एसआई शिशिर पांडेय, एएसआई देव कोर्राम, आरक्षक अजय सिन्हा, साइबर सेल से विवेक साही, एवं संदीप यादव की टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. गाली से जुड़े वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता
यह भी पढ़े: रायपुर में स्कूल अनलॉक:पहली से पांचवी तक की कक्षाएं खोलने के आदेश