ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक ! बालोद में 4 कौओं की मौत - Bird Flu in Balod

बालोद जिले में बर्ड फ्लू के संकेत मिलने लगे हैं. कुछ ग्रामीण अंचलों में बर्ड फ्लू जैसे लक्षण पक्षियों में देखे गए हैं. अब तक क्षेत्र में 4 कौओं की मौत हो चुकी है.

signs-of-bird-flu-in-balod-4-crows-died-suddenly
बर्ड फ्लू का खतरा
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST

बालोद : कोरोना वायरस से अब तक लोगों ने छुटकारा नहीं पाया था कि अब बर्ड फ्लू तेजी से फैलने लगा है. जिले में बर्ड फ्लू के संकेत मिलने लगे हैं. क्षेत्र में 4 कौओं की मौत ने हड़कंप मचा दिया है. सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी.

बर्ड फ्लू का खतरा

जिले के ग्राम पोंडी सहित आसपास के क्षेत्र में 3 कौए उड़ते हुए अचानक जमीन में गिरे और तड़प कर दम तोड़ दिया है. ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने कौओं को तड़पते देखा, जिसके बाद ही उनकी मौत हुई. ग्राम पोंडी में 2 मृत कौओं को जलाया गया है. एक कौए का सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजने की तैयारी पशु विभाग कर रहा है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं.

पढ़ें- बर्ड फ्लू: छत्तीसगढ़ में अलर्ट के साथ सीमावर्ती राज्यों पर विशेष नजर


ग्रामीणों को किया गया सतर्क

पशुपालन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए मुनादी कराई है. पशु विभाग ने अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की है. विभाग ने बर्ड फ्लू रोग रोकने की टीम गठित कर दी है. आस-पास के पोल्ट्री फार्म में जाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. जहां लोग भी अब सतर्क नजर आ रहे हैं.

तालाब को किया गया बंद
पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस तालाब में कौए का शव पाया गया था, उस तालाब को ग्रामीणों के इस्तेमाल लिए बंद करा दिया गया है. आस-पास के पोल्ट्री फार्म में जाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज पशु पालन वन विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की बैठक रखी गई है.

पढ़ें: चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

छत्तीसगढ़ में गाइडलाइन जारी

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ पशु संचालनालय की ओर से 9 बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय रहने कहा गया है. गाइड-लाइन में पोल्ट्री फार्म, जू-पार्क, जंगल सफारी में विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

बालोद : कोरोना वायरस से अब तक लोगों ने छुटकारा नहीं पाया था कि अब बर्ड फ्लू तेजी से फैलने लगा है. जिले में बर्ड फ्लू के संकेत मिलने लगे हैं. क्षेत्र में 4 कौओं की मौत ने हड़कंप मचा दिया है. सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी.

बर्ड फ्लू का खतरा

जिले के ग्राम पोंडी सहित आसपास के क्षेत्र में 3 कौए उड़ते हुए अचानक जमीन में गिरे और तड़प कर दम तोड़ दिया है. ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने कौओं को तड़पते देखा, जिसके बाद ही उनकी मौत हुई. ग्राम पोंडी में 2 मृत कौओं को जलाया गया है. एक कौए का सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजने की तैयारी पशु विभाग कर रहा है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं.

पढ़ें- बर्ड फ्लू: छत्तीसगढ़ में अलर्ट के साथ सीमावर्ती राज्यों पर विशेष नजर


ग्रामीणों को किया गया सतर्क

पशुपालन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए मुनादी कराई है. पशु विभाग ने अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की है. विभाग ने बर्ड फ्लू रोग रोकने की टीम गठित कर दी है. आस-पास के पोल्ट्री फार्म में जाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. जहां लोग भी अब सतर्क नजर आ रहे हैं.

तालाब को किया गया बंद
पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस तालाब में कौए का शव पाया गया था, उस तालाब को ग्रामीणों के इस्तेमाल लिए बंद करा दिया गया है. आस-पास के पोल्ट्री फार्म में जाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज पशु पालन वन विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की बैठक रखी गई है.

पढ़ें: चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

छत्तीसगढ़ में गाइडलाइन जारी

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ पशु संचालनालय की ओर से 9 बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय रहने कहा गया है. गाइड-लाइन में पोल्ट्री फार्म, जू-पार्क, जंगल सफारी में विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.