ETV Bharat / state

बालोद : हिन्द सेना का अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ 'हस्ताक्षर अभियान'

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 3:56 PM IST

जिले के सामाजिक संगठन हिन्द सेना ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. ये समूह अवैध शराब की बिक्री करने वालों की सूचना एकत्र कर इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाते हैं.

Signature campaign
बालोद

बालोद : जिले में शराब बिक्री को लेकर सामाजिक संगठन हिन्द सेना ने 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हिन्द सेना के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से मिल रहे हैं. उनसे मिलकर वे शराब विक्रय संबंधी जानकारी ले रहे हैं ताकि ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके. अबतक जगन्नाथपुर और जगतरा की महिलाओं ने 'हस्ताक्षर अभियान' में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है.

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ 'हस्ताक्षर अभियान'

सामाजिक संगठन हिन्द सेना के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. संगठन ने महिलाओं से मिलकर अवैध शराब की बिक्री के संबंध में जानकारी ली. जिसमें महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला. अब ग्रामीण भी अपने गांव का वातावरण सुधारने के लिए आगे आ रहे हैं. लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब लाकर अधिक कीमत पर शराब बेचकर फायदा कमा रहे थे. अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ रही थी. इस कारण गांव का वातावरण खराब हो रहा था.

कोरिया: घर में घुसकर युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

पुलिस तक पहुंचाई जाती है सूचना
हिन्द सेना हर सप्ताह अलग-अलग गांव के लोगों से मिलकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इसकी सूचना आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को दी जा रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने बताया कि पंचायतों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए. अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए.

बालोद : जिले में शराब बिक्री को लेकर सामाजिक संगठन हिन्द सेना ने 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हिन्द सेना के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से मिल रहे हैं. उनसे मिलकर वे शराब विक्रय संबंधी जानकारी ले रहे हैं ताकि ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके. अबतक जगन्नाथपुर और जगतरा की महिलाओं ने 'हस्ताक्षर अभियान' में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है.

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ 'हस्ताक्षर अभियान'

सामाजिक संगठन हिन्द सेना के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. संगठन ने महिलाओं से मिलकर अवैध शराब की बिक्री के संबंध में जानकारी ली. जिसमें महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला. अब ग्रामीण भी अपने गांव का वातावरण सुधारने के लिए आगे आ रहे हैं. लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब लाकर अधिक कीमत पर शराब बेचकर फायदा कमा रहे थे. अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ रही थी. इस कारण गांव का वातावरण खराब हो रहा था.

कोरिया: घर में घुसकर युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

पुलिस तक पहुंचाई जाती है सूचना
हिन्द सेना हर सप्ताह अलग-अलग गांव के लोगों से मिलकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इसकी सूचना आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को दी जा रही है. अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने बताया कि पंचायतों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए. अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ शिकायत करनी चाहिए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.