बालोद: सोसायटियों में बारदाने की कमी के चलते समिति के अध्यक्ष काफी परेशान हैं और प्रशासन से लगातार बारदाने की मांग कर रहें हैं. किसान भारी मात्रा में धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंच रहें हैं. लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक बारदाने की व्यवस्था नहीं की गई है. कई खरीदी केंद्र ऐसे हैं जहां बारदानों के अभाव में धान खरीदी बंद होने की कगार पर है. जिले के लोंडी सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि जितने बारदाने अभी आए हैं उनसे मात्र दो चार दिन की ही धान खरीदी की जा सकती है. सोसायटी के अध्यक्ष और प्रबंधक लगातार बारदाने की मांग कर रहें हैं.
पढ़ें-बालोद: धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी
बालोद जिले के राइस मिलर्स के माध्यम से धान खरीदी के लिए बारदाने भेजे गए हैं. ताकि धान की खरीदी सुचारू रूप से हो सके, लेकिन ज्यादातर बारदाने फटे हुए नजर आ रहें हैं. बारदानों के सोसायटी में पहुंचने के बाद उसे सिलाई कराना पड़ रहा है, ताकि धान की बर्बादी ना हो.
परिवहन ना होने से धान जाम
1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है, बावजूद इसके अब तक एक बार भी खरीदी केन्द्रों से परिवहन नहीं हो पाया है. जिसके कारण खरीदी केंद्रों में धान जाम हो रहा है. किसानों के टोकन फिलहाल होल्ड पर हैं. ताकि आगे परेशानी ना हो. जानकारी के अनुसार बालोद जिले में ट्रांसपोर्टिंग का टेंडर अब तक नहीं हो पाया है.