ETV Bharat / state

सरपंच की हत्या के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार - बालोद में सरपंच की हत्या का मामला

बालोद में कराहीभदर के सरपंच ओंकार साहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी. पुलिस ने केस को महज 6 घंटों सुलझा लिया है.

seven accused arrested for murder of sarpanch at balod
सरपंच की हत्या के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:13 PM IST

बालोद: ग्राम कराहीभदर के सरपंच ओंकार साहू की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 6 घंटे में सुलझा लिया है. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद है. पुलिस ने हत्या मे शामिल 2 महिला समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.

25 जनवरी को ग्राम चिरईगोड़ी खार में करहीभदर सरपंच ओंकार साहू की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा मौके पर पहुंचे थे. ओमकार साहू का शव ट्रैक्टर और दतारी के बीच दल दल में धसा हुआ था. शव को ग्रामीणों की मदद से जब बाहर निकाला गया तो मामला हत्या का प्रतीत हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस को मिला 90 फीसदी जला हुआ शव

जमीन को लेकर था विवाद

जांच के दौरान पता चला कि ओंकार साहू और हरिशचंद साहू के परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. 25 जनवरी को सरपंच ओंकार साहू अपने गांव के एक अन्य लड़के के साथ चिरईगोड़ी अपने खेत को देखने आया था, उसी समय वहां अशाेक साहू भी उसी खेत में बुआई करने आ गया, जिस पर दोनों के मध्य वाद विवाद और लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया था. इसी दाैरान वहां पर अशोक साहू के अन्य परिजन हरिशचंद साहू, नेमीचंद साहू उर्फ नवीन साहू , हेमन्त साहू, कामता साहू, ईश्वरी साहू , सरस्वती साहू भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर ओंकार की हत्या कर दी.

हथियार बरामद

हत्या में उपयोग किए गया बांस का डण्डा, लकड़ी का डण्डा, एक लोहे के पाना और एक रापा (फावड़ा) के साथ 3 बाइक पुलिस ने बरामद जप्त किया है. घटना स्थल से आरोपी का टैक्टर और मृतक का बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने अशोक कुमार साहू, हरिशचंद साहू, नेमीचंद साह, हेमन्त कुमार साहू, कामता साहू, ईश्वरी साहू और सरस्वती साहू को गिरफ्तार किया है.

बालोद: ग्राम कराहीभदर के सरपंच ओंकार साहू की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 6 घंटे में सुलझा लिया है. हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद है. पुलिस ने हत्या मे शामिल 2 महिला समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.

25 जनवरी को ग्राम चिरईगोड़ी खार में करहीभदर सरपंच ओंकार साहू की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा मौके पर पहुंचे थे. ओमकार साहू का शव ट्रैक्टर और दतारी के बीच दल दल में धसा हुआ था. शव को ग्रामीणों की मदद से जब बाहर निकाला गया तो मामला हत्या का प्रतीत हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

पढ़ें: बिलासपुर: पुलिस को मिला 90 फीसदी जला हुआ शव

जमीन को लेकर था विवाद

जांच के दौरान पता चला कि ओंकार साहू और हरिशचंद साहू के परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. 25 जनवरी को सरपंच ओंकार साहू अपने गांव के एक अन्य लड़के के साथ चिरईगोड़ी अपने खेत को देखने आया था, उसी समय वहां अशाेक साहू भी उसी खेत में बुआई करने आ गया, जिस पर दोनों के मध्य वाद विवाद और लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया था. इसी दाैरान वहां पर अशोक साहू के अन्य परिजन हरिशचंद साहू, नेमीचंद साहू उर्फ नवीन साहू , हेमन्त साहू, कामता साहू, ईश्वरी साहू , सरस्वती साहू भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर ओंकार की हत्या कर दी.

हथियार बरामद

हत्या में उपयोग किए गया बांस का डण्डा, लकड़ी का डण्डा, एक लोहे के पाना और एक रापा (फावड़ा) के साथ 3 बाइक पुलिस ने बरामद जप्त किया है. घटना स्थल से आरोपी का टैक्टर और मृतक का बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने अशोक कुमार साहू, हरिशचंद साहू, नेमीचंद साह, हेमन्त कुमार साहू, कामता साहू, ईश्वरी साहू और सरस्वती साहू को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.