बालोदः नए वर्ष के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने नवीन मंगलतराई कैम्प का विजिट किया. नवीन कैम्प भवन में शिफ्टिंग की गई है. नए वर्ष के दौरान बालोद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जवानों के बीच पहुंचे तो जवानों के चेहरे खिल उठे. यह कैंप बालोद जिले के जंगली क्षेत्र में बसा हुआ है.
अधीक्षक ने जवानों से चर्चा की नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
जवानों से मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नव वर्ष 2021 के अवसर पर, मंगलतराई कैम्प में जिला बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों और CAF के अधिकारी/कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई. मिष्ठान वितरण किया गया. उनकी समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जवानों से चर्चा की.
सुरक्षा हेतु दिए दिशा निर्देशनए जगह कैंप में शिफ्ट किया गया है इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष दिशा निर्देश दिए.नए कैंप में जवानों और कैंप की पूर्णता सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों से कही गई की मेस सहित अन्य जो बुनियादी सुविधाएं हैं इन बातों को विशेष रूप से ध्यान दिया जाए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, निरीक्षक रामसत्तु सिन्हा, मंगलतराई कैम्प प्रभारी ASI निर्मल यादव, APC शिव कुमार तिवारी उपस्थित थे.