बालोद: नगरीय निकाय के नतीजों से पार्टियों की नगर पालिका और नगर पंचायत में स्थिति साफ हो गई है. लेकिन प्रशासन ने अभी तक अध्यक्ष के लिए सम्मेलन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. जिसके कारण कोई भी पार्टियां खुलकर अपने अध्यक्ष के प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक नहीं कर पाई है. दोनों पार्टियों का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व जो तय करेगा उसके आधार पर अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनेगी.
अध्यक्ष पद के लिए सम्मेलन के संदर्भ में कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि मतगणना के 15 दिन के अंदर यह सम्मेलन आयोजित किया जाना है. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. इसमें बालोद जिले के दो नगर पालिका और छह नगर पंचायत शामिल है.
निर्दलियों को मनाने की कोशिश
कलेक्टर ने 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही है.15 में 4 दिन गुजर चुके हैं. दिन गुजरने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो रही है. भाजपा कांग्रेस अपने-अपने पार्टियों के अध्यक्ष बनाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. अब देखना है कि आने वाले दिनों में पार्टियां क्या रुख लेती हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिनों में कुछ प्रत्याशियों के गायब होने की बात भी सामने आ रही है. इसके साथ ही निर्दलीयों को मनाने की कोशिश भी जारी है.
आपको बता दें कि बालोद जिले में 6 नगर पंचायत और दो नगर पालिका क्षेत्र शामिल है. नगरपालिका की बात करें तो बालोद नगर पालिका में कांग्रेस को 12 सीटें मिली है जबकि दल्ली राजहरा में बीजेपी 13 सीटें मिली है.