ETV Bharat / state

बालोद के सचिवों को मिलेगा 3 महीने का वेतन, 3 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर - बालोद के सचिवों को मिलेगा वेतन

बालोद में सचिवों के लिए लगभग 3 करोड़ 67 लाख रुपए का आवंटन किया गया है. जल्द ही जनपद पंचायत के माध्यम से सचिवों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी.

सचिवों के लिए खुशखबरी
सचिवों के लिए खुशखबरी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:57 PM IST

बालोद: लंबे समय से वेतन की मांग कर रहे सचिवों के लिए खुशखबरी है. जिले के सचिवों के लिए लगभग 3 करोड़ 67 लाख रुपए का आवंटन किए जाने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक जिला कोषालय में यह राशि पहुंच चुकी है और जल्द ही इसका आवंटन किया जाएगा. पहले जिला पंचायत से यह राशि जनपद पंचायतों में जाएगी और फिर जनपद के माध्यम से इसे महीने के अंत तक सचिवों के खाते में डाला जाएगा.

कोरोना काल के दौर में एक ओर जहां देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है वहीं कई लोगों की नौकरियां जा रही है. कोरोना के कारण पंचायती राज्य के रीढ़ कहे जाने वाले पंचायत सचिवों का बुरा हाल है. पंचायत सचिवों को बीते चार महीनों से पेमेंट नहीं मिल पाया है, जिसके कारण कई सचिवों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. कई सचिव मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो वहीं कई सचिव ने नौकरी से इस्तीफा देने के बात भी कही थी.

पढ़ें: लॉकडाउन में ठप रहा पॉल्ट्री व्यवसाय, कंपनियों ने भी दिया धोखा

3 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर

पंचायत सचिव समेत कई सचिव लगातार अपने ब्लॉक संघ के अध्यक्ष से पेमेंट भुगतान करवाने की बात कर रहे थे. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने बताया कि लगभग 5 करोड़ का डिमांड शासन को भेजा था, जिसमें 3 करोड़ 67 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही जनपद पंचायत के माध्यम से सचिवों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी.

बालोद: लंबे समय से वेतन की मांग कर रहे सचिवों के लिए खुशखबरी है. जिले के सचिवों के लिए लगभग 3 करोड़ 67 लाख रुपए का आवंटन किए जाने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक जिला कोषालय में यह राशि पहुंच चुकी है और जल्द ही इसका आवंटन किया जाएगा. पहले जिला पंचायत से यह राशि जनपद पंचायतों में जाएगी और फिर जनपद के माध्यम से इसे महीने के अंत तक सचिवों के खाते में डाला जाएगा.

कोरोना काल के दौर में एक ओर जहां देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है वहीं कई लोगों की नौकरियां जा रही है. कोरोना के कारण पंचायती राज्य के रीढ़ कहे जाने वाले पंचायत सचिवों का बुरा हाल है. पंचायत सचिवों को बीते चार महीनों से पेमेंट नहीं मिल पाया है, जिसके कारण कई सचिवों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. कई सचिव मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो वहीं कई सचिव ने नौकरी से इस्तीफा देने के बात भी कही थी.

पढ़ें: लॉकडाउन में ठप रहा पॉल्ट्री व्यवसाय, कंपनियों ने भी दिया धोखा

3 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर

पंचायत सचिव समेत कई सचिव लगातार अपने ब्लॉक संघ के अध्यक्ष से पेमेंट भुगतान करवाने की बात कर रहे थे. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने बताया कि लगभग 5 करोड़ का डिमांड शासन को भेजा था, जिसमें 3 करोड़ 67 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही जनपद पंचायत के माध्यम से सचिवों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.