ETV Bharat / state

बालोद: यात्रियों ने नहीं दिखाई रुचि, रायपुर से केवटी की ट्रेन सेवा बंद

बालोद में सितंबर में शुरू की गई रायपुर से केवटी तक जाने की रेल सेवा अब बंद कर दी गई है. रेल प्रबंधन का कहना है कि यात्री ट्रेन सेवा में रूचि नहीं ले रहे हैं, इसे देखते हुए ट्रेन बंद कर दी गई है.

Balod Railway Station
बालोद रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 5:15 PM IST

बालोद: सितंबर महीने में रायपुर से लेकर केवटी तक जाने वाली ट्रेन सेवा को रेलवे प्रबंधन ने शुरू किया था. 1 महीने के बाद ही रेलवे को ट्रेन सेवा बंद करनी पड़ी.यात्रियों की रूचि ट्रेन सेवा को लेकर काफी कम रही और इसी दरमियान रायपुर-दुर्ग-बालोद जैसे जिलों में लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया, जिसकी वजह से ट्रेन सेवा दम तोड़ती नजर आई. हाल यह हुआ कि सितंबर के आखरी आते तक ट्रेन सेवा को बंद कर दी गई. अब दोबारा इस जगह से रेल सेवा कब शुरू होगी यह रेलवे प्रबंधन भी नहीं बता पा रहा है.

केवटी की ट्रेन सेवा बंद

पढ़ें-दल्लीराजहरा क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर AAP का प्रदर्शन

4 सितंबर को रायपुर से लेकर केवटी तक 5 महीने के अंतराल के बाद ट्रेन दौड़ी थी. एक महीने बाद ट्रेन की सेवा को रेलवे प्रबंधन बंद करने जा रहा है. रेलवे प्रबंधन ने बंद करने के पीछे यह हवाला दिया है कि यात्रीगण अपेक्षाकृत कम आ रहे हैं, जिसके चलते रेलवे को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. इतने घंटे में ट्रेन का संचालन करना सही नहीं रहेगा, इसलिए इस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है. बीते 1 महीने में यह ट्रेन रायपुर से केवल एक चक्कर ही कर पाती थी, इसमें भी दल्लीराजहरा, डौंडी आदि वनांचल क्षेत्र शामिल होते थे अब दोबारा इस सेवा को बंद कर दिया गया है.

Balod rail service closed
बालोद रेल सेवा बंद

नहीं आ रहे यात्री

1 अक्टूबर से रेलवे ने अपनी सेवाओं को बालोद जिला सहित आसपास के क्षेत्रों में बंद कर दिया है. इस बात से अनजान लोग आज भी रेलवे स्टेशन की ओर रुख किए हुए थे, लेकिन टिकट काउंटर को ही रेलवे प्रबंधन ने बंद कर दिया है. इस मामले में जब मुख्य स्टेशन मास्टर से चर्चा की गई तो उन्होंने यात्रियों की अपर्याप्त संख्या को इसका कारण बताया और यह भी कहा कि उच्च स्तर पर इसका फैसला लिया गया है वहीं जब हमने टिकट काउंटर से यात्रियों के संदर्भ में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि रोजाना 9 हजार रुपये के आसपास ही टिकट बिक्री होती थी जो कि ट्रेन संचालन के लिए पर्याप्त नहीं है.

बालोद: सितंबर महीने में रायपुर से लेकर केवटी तक जाने वाली ट्रेन सेवा को रेलवे प्रबंधन ने शुरू किया था. 1 महीने के बाद ही रेलवे को ट्रेन सेवा बंद करनी पड़ी.यात्रियों की रूचि ट्रेन सेवा को लेकर काफी कम रही और इसी दरमियान रायपुर-दुर्ग-बालोद जैसे जिलों में लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया, जिसकी वजह से ट्रेन सेवा दम तोड़ती नजर आई. हाल यह हुआ कि सितंबर के आखरी आते तक ट्रेन सेवा को बंद कर दी गई. अब दोबारा इस जगह से रेल सेवा कब शुरू होगी यह रेलवे प्रबंधन भी नहीं बता पा रहा है.

केवटी की ट्रेन सेवा बंद

पढ़ें-दल्लीराजहरा क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर AAP का प्रदर्शन

4 सितंबर को रायपुर से लेकर केवटी तक 5 महीने के अंतराल के बाद ट्रेन दौड़ी थी. एक महीने बाद ट्रेन की सेवा को रेलवे प्रबंधन बंद करने जा रहा है. रेलवे प्रबंधन ने बंद करने के पीछे यह हवाला दिया है कि यात्रीगण अपेक्षाकृत कम आ रहे हैं, जिसके चलते रेलवे को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. इतने घंटे में ट्रेन का संचालन करना सही नहीं रहेगा, इसलिए इस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है. बीते 1 महीने में यह ट्रेन रायपुर से केवल एक चक्कर ही कर पाती थी, इसमें भी दल्लीराजहरा, डौंडी आदि वनांचल क्षेत्र शामिल होते थे अब दोबारा इस सेवा को बंद कर दिया गया है.

Balod rail service closed
बालोद रेल सेवा बंद

नहीं आ रहे यात्री

1 अक्टूबर से रेलवे ने अपनी सेवाओं को बालोद जिला सहित आसपास के क्षेत्रों में बंद कर दिया है. इस बात से अनजान लोग आज भी रेलवे स्टेशन की ओर रुख किए हुए थे, लेकिन टिकट काउंटर को ही रेलवे प्रबंधन ने बंद कर दिया है. इस मामले में जब मुख्य स्टेशन मास्टर से चर्चा की गई तो उन्होंने यात्रियों की अपर्याप्त संख्या को इसका कारण बताया और यह भी कहा कि उच्च स्तर पर इसका फैसला लिया गया है वहीं जब हमने टिकट काउंटर से यात्रियों के संदर्भ में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि रोजाना 9 हजार रुपये के आसपास ही टिकट बिक्री होती थी जो कि ट्रेन संचालन के लिए पर्याप्त नहीं है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.